तस्करों की कार की एस्कॉर्ट करते भीलवाड़ा के दो युवक गिरफ्तार

 


 राजसमंद हलचल। भीम पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करों को एस्कोर्ट करने के भीलवाड़ा जिले के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इससे पहले कार सवार तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ते हुये पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन राउंड फायर कर कार को पंचर कर दिया, जिससे कार सवार उतरकर पैदल भाग गए।  
 भीम पुलिस के मुताबिक, जिले में नशीले पदार्थों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी के तहत पुलिस ने रविवार को भीम पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करों को एस्कोर्ट करने के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। पुलिस की नाकाबंदी तोड़, पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन राउंड फायर करके कार को पंचर किया। कार सवार उतरकर भाग गए। पुलिस ने पहाड़ी की ओर भाग गए।  पुलिस जाब्ता पहाड़ी पर तलाश करते पहुंचा, जहां ढलान में दो युवक झाडियों में छिपे हुए दिखे। पुलिस ने संदिग्ध मानते हुए घेरा डालकर दोनों को पकड़ लिया।

पुलिस ने थाने लाकर दोनों युवकों से पूछताछ की। पूछाताछ में युवकों ने बताया कि वह डोडा तस्कर करने वाले वाहनों के आगे चलते हैं और एस्कॉर्ट कर पुलिस के बारे में सूचना देते हैं। पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के थाना करेडा के भोमिया का बडिया निवासी घनश्यामसिंह उर्फ भारतसिंह 24 पुत्र हिम्मतसिंह और इसके भाई शैतानसिंह (27)  को गिरफ्तार किया है। स्कर्पियों कार को जब्त कर लिया गया है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली