तस्करों की कार की एस्कॉर्ट करते भीलवाड़ा के दो युवक गिरफ्तार
राजसमंद हलचल। भीम पुलिस ने डोडा पोस्त तस्करों को एस्कोर्ट करने के भीलवाड़ा जिले के आरोपी दो सगे भाइयों को गिरफ्तार किया। इससे पहले कार सवार तस्करों ने नाकाबंदी तोड़ते हुये पुलिस पर कार चढ़ाने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन राउंड फायर कर कार को पंचर कर दिया, जिससे कार सवार उतरकर पैदल भाग गए। पुलिस ने थाने लाकर दोनों युवकों से पूछताछ की। पूछाताछ में युवकों ने बताया कि वह डोडा तस्कर करने वाले वाहनों के आगे चलते हैं और एस्कॉर्ट कर पुलिस के बारे में सूचना देते हैं। पुलिस ने भीलवाड़ा जिले के थाना करेडा के भोमिया का बडिया निवासी घनश्यामसिंह उर्फ भारतसिंह 24 पुत्र हिम्मतसिंह और इसके भाई शैतानसिंह (27) को गिरफ्तार किया है। स्कर्पियों कार को जब्त कर लिया गया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें