आरोप- प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती थी महिला, नरेगा में नाम अंकित कर उठाया भुगतान

 


 भीलवाड़ा हलचल। एक महिला नाराणी डिलेवरी के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसने संतान को जन्म दिया। इसके बावजूद प्रसव अवधि में नाराणी का नाम नरेगा कार्य में अंकित कर भुगतान उठा लिया गया। इस तरह के कई और आरोप लगाते हुये नाथडिय़ास ग्राम के कुछ लोगों ने सोमवार को एडीएम और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की।
नाथडिय़ास के ग्रामीण सोमवार को कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने एडीएम और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन दिया। ग्रामीणों ने ज्ञापन में आरोप लगाया कि नाथडिय़ास में नरेगा योजना में फर्जी व्यक्तियों की हाजिरी लगाकर सरकार से धोखाधड़ी पूर्वक भुगतान प्राप्त किया जा रहा है, जिसकी जांच करवाई जाये। ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि ग्राम पंचायत खैराबाद के नाथडिय़ास गांव में महात्मा गांधी रोजगार गारंटी योजना के तहत गांव में रहने वाले व्यक्तियों को रोजगार दिया जा रहा है, लेकिन इस कार्य के लिए सरकारी कर्मचारी, सरपंच, सचिव व नरेगा मेट द्वारा उक्त सरकारी कार्य में घोटाले किये जा रहे हैं। यह आरोप लगाते हुये ग्रामीणों ने कहा कि फर्जी व गलत नाम लिखकर सरकार को नुकसान पहुंचाने व गलत भुगतान उठाया जा रहा है। ग्रामीणों ने अधिकारियों से कई बार जांच की मांग की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। 

प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती थी महिला, नरेगा में नाम अंकित कर उठा लिया भुगतान
नाथडिय़ास के ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि नारु ने सरपंच, सचिव व मेट से मिलीभगत कर पत्नी नाराणी का नाम नरेगा कार्य में अंकित करवा रखा है। नाराणी गर्भवती होने से 22 जनवरी 22 से 28 जनवरी 22 तक डिलेवरी करवाने के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती रही। 25 जनवरी को ऑपरेशन से नाराणी ने संतान को जन्म दिया, जबकि नाराणी का नाम नरेगा में अंकित होकर भुगतान उठा लिया गया। 

लाडु देवी ने दस दिन काम किया, भुगतान 5 दिन का दिया
ज्ञापन में बताया गया है कि लाडु देवी गुर्जर का नाम भी नरेगा में दर्ज है। लाडु देवी ने दस दिन लगातार नरेगा योजना में काम किया। लेकिन उसे 5 दिन की हाजिरी के अनुसार ही भुगतान दिया गया। इसे लेकर लाडु देवी के बेटे राजू गुर्जर ने पूर्ण भुगतान नहीं मिलने की शिकायत की, विकास अधिकारी ने सरपंच, मेट को सूचित कर दिया। 

अब उड़ाई जा रही है अफवाह, गांव में मस्टररोल का कार्य नहीं होगा
ग्रामीणों ने एडीएम व सीईओ को सौंपे ज्ञापन में बताया गया है कि राजू गुर्जर की ओर से की गई शिकायत के बाद सरपंच, मेट आदि द्वारा गांव में गलत अफवाह उड़ाई जा रही है कि अब गांव में मस्टररोल का कार्य नहीं होगा। राजू गुर्जर मस्टररोल के कार्य को बंद करवा देगा। हमारी शिकायत कर रहा है। इसलिये गांव में मस्टररोल का काम नहीं चलने देंगे। ग्रामीणों ने नाथडिय़ास में नरेगा योजना में फर्जी व्यक्तियों की हाजरी लगाकर सरकार से धोखाधड़ी पूर्वक भुगतान प्राप्त करने के घोटाले की जांच और कार्रवाई की मांग की।  

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली