आरोप- प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती थी महिला, नरेगा में नाम अंकित कर उठाया भुगतान
भीलवाड़ा हलचल। एक महिला नाराणी डिलेवरी के लिए महात्मा गांधी अस्पताल में भर्ती थी, जहां उसने संतान को जन्म दिया। इसके बावजूद प्रसव अवधि में नाराणी का नाम नरेगा कार्य में अंकित कर भुगतान उठा लिया गया। इस तरह के कई और आरोप लगाते हुये नाथडिय़ास ग्राम के कुछ लोगों ने सोमवार को एडीएम और जिला परिषद सीईओ को ज्ञापन देकर कार्रवाई की मांग की। प्रसव के लिए अस्पताल में भर्ती थी महिला, नरेगा में नाम अंकित कर उठा लिया भुगतान लाडु देवी ने दस दिन काम किया, भुगतान 5 दिन का दिया अब उड़ाई जा रही है अफवाह, गांव में मस्टररोल का कार्य नहीं होगा |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें