यूक्रेन में फंसे भीलवाड़ा के स्टूडेंट की गुहार-हमें अर्जेंट हेल्प की जरूरत है, प्लीज हमारी मदद कीजिए
भीलवाड़ा विजय गढ़वाल। रूस के हमले के बाद यूक्रेन में फंसे इंडियन स्टूडेंट्स भारी मुसीबत झेल रहे हैं। इनमें भीलवाड़ा के भी कई छात्र-छात्रायेंं शामिल हैं। सरकार उनको निकालने की कोशिश कर रही है, लेकिन भीलवाड़ा के स्टूडेंट्स को अब तक कोई मदद नहीं मिली। इस बीच, यूक्रेन की राजधानी कीव में फंसे इन स्टूडेंट्स के आरोप है कि इंडियन एम्बेसी उनकी सुनवाई नहीं कर रही है। वे, अब भी हॉस्टल के बंकर में भेड़-बकरियों के तरह अन्य स्टूडेंट्स के साथ भरे हुये हैं। शाहरुख के अनुसार, ये स्टूडेंट उनसे कह रहे हैं कि भैया, हमें बचाओं। वहां कोई कुछ मदद नहीं हो रही है। वहां डेली बम ब्लास्ट हो रहे हैं। हॉस्टल के आस-पास। सभी स्टूडेंट काफी डरे हुये हैं। ये स्टूडेंट राजस्थान सरकार, मीडिया और इंडियन एम्बेसी से मांग कर रहे हैं कि उन्हें वापस इंडिया लाया जाये। फंसे हुये स्टूडेंट ने बताया कि उन्हें इंडियन एम्बेसी से कोई नहीं मिला। अब उनकी समस्या यह है कि इंडियन गर्वन्मेंट वे, रोमानियां बॉर्डर से बच्चों को लायेंगे। ऐसे में वे, कीव से वहां तक कैसे पहुंचे। वहां तक जाने का कोई रास्ता उनके पास नहीं। आज और कल के लिए कफ्र्यू लगा हुआ है। सभी स्टूडेंट हॉस्टल के बंकर में बैठे हैं। प्लीज हमारी मदद कीजिए
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें