मकान में घुसकर कर रहे थे चोरी, एक को रंगे हाथ पकड़ा
गेंदलिया( एस शर्मा )। गेंदलिया के निकटवर्ती सोलंकियों का खेड़ा व गेंदलिया गांव में बीती शुक्रवार की रात्रि में जमकर उत्पात व तांडव मचाया ।सोलंकियों का खेड़ा गांव में मकान में चार से पांच युवक घुसकर चोर चोरी को अंजाम दे रहे थे । मकान मालिक ने एक चोर को धर दबोचा तो मकान मालिक के हो हल्ला करने पर अन्य साथी मोके फरार हो गए । गांव में जाग होने से ग्रामीणों ने दूसरे को बस स्टेण्ड से कार में बैठे युवक को पकड़ लिया । बडलियास थाने में सूचना दी जिस पर अन्य साथियों की तलाश में सवाईपुर चौकी, बडलियास थाना पुलिस व मंगरोप थाना सहित दो थानों की पुलिस व ग्रामीणों ने गांव के रास्तों ,जंगलो में नाकाबन्दी की परन्तु पुलिस उन्हें पकड़ नहीं पाई । ग्रामीणों ने दो को पकड़कर पुलिस को सौपा । |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें