रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2

 

रूस-यूक्रेन युद्ध  को छिड़े हुए 28 फरवरी को पांचवां दिन है। इस युद्ध में रूस अपने सैन्य ताकत(military power) आधुनिक हथियारों(military power modern weapons) के बूते यूक्रेन पर भारी पड़ रहा है। लेकिन यूक्रेन के लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) ने रूस के छक्के छुड़ा दिए हैं। तुर्की निर्मित इस ड्रोन का यूक्रेन जबर्दस्त इस्तेमाल कर रहा है। इस ड्रोन के जरिये यूक्रेन ने रूस की तेल से भरी ट्रेन और आर्मी के काफिले पर जबर्दस्त हमला करके उसे उड़ा दिया। यूक्रेन मीडिया दावा करता है कि इस ड्रोन ने खार्किव शहर के पास रशियन आर्मी के एक पूरे कॉलम को धमाके से नष्ट कर दिया। 

  रूस के लिए टेंशन बना
 लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) रूस के लिए एक बड़ी चुनौती बन गया है। रूस हैरान है कि यूक्रेनी सेना इस ड्रोन का सफलतापूर्वक कैसे इस्तेमाल कर रही है? बता दें कि इस ड्रोन का इस्तेमाल पिछले साल अर्मेनिया-अजरबैजान के बीच नागार्नो-काराबाख युद्ध के दौरान भी किया गया था। इस ड्रोन की ताकत से ही पिछले 30 सालों से काराखाब पर कब्जा जमाए बैठी अर्मेनिया की सेना के पैर उखड़ गए थे। उल्लेखनीय है कि यूक्रेन ने 2019 में तुर्की से ये ड्रोन खरीदने शुरू किए थे। अब इनका इस्तेमाल वो रूसी सेना पर कर रहा है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज