रूसी सेना पर आसमान से मौत बनकर बरस रहा यूक्रेन का फाइटर ड्रोन बेयरेकतार TB-2
रूस-यूक्रेन युद्ध को छिड़े हुए 28 फरवरी को पांचवां दिन है। इस युद्ध में रूस अपने सैन्य ताकत(military power) आधुनिक हथियारों(military power modern weapons) के बूते यूक्रेन पर भारी पड़ रहा है। लेकिन यूक्रेन के लड़ाकू ड्रोन बेयरकतार बेयरेकतार टीबी-2 (BayraktarTB-2) ने रूस के छक्के छुड़ा दिए हैं। तुर्की निर्मित इस ड्रोन का यूक्रेन जबर्दस्त इस्तेमाल कर रहा है। इस ड्रोन के जरिये यूक्रेन ने रूस की तेल से भरी ट्रेन और आर्मी के काफिले पर जबर्दस्त हमला करके उसे उड़ा दिया। यूक्रेन मीडिया दावा करता है कि इस ड्रोन ने खार्किव शहर के पास रशियन आर्मी के एक पूरे कॉलम को धमाके से नष्ट कर दिया। रूस के लिए टेंशन बना |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें