पुलिस पर पथराव कर वाहनों के शीशे तोडऩे वाले 12 ग्रामीण गिरफ्तार

 


 भीलवाड़ा हलचल। 
पालड़ी पंचायत के तस्वारिया की आबादी भूमि में भूखंडों की निलामी का विरोध करते हुये पुलिस पर पथराव कर सरकारी वाहनों में तोडफ़ोड़ करने के मामले में सदर थाना पुलिस ने 12 ग्रामीणों को गिरफ्तार कर लिया। बता दें इस घटना में  डीएसपी, थाना प्रभारी सहित एक दर्जन से ज्यादा पुलिसकर्मियों को चोटें आई, जबकि पुलिस के दो व एक निजी वाहन के शीशे टूट गये थे।  
सदर थाना पुलिस ने हलचल को बताया कि ग्राम पंचायत पालड़ी के तस्वारिया  सरहद में प्लाटों की निलामी सहायक विकास अधिकारी सुवाणा द्वारा 23 मार्च को सुनिश्चित की गई थी। विरोध की आशंका के चलते वहां डीएसपी रामचंद्र चौधरी, सदर, मंगरोप, पुर, हमीरगढ़ के थाना प्रभारी  वहां तैनात रहकर स्थिति पर निगाह रखे हुये थे। 
इस दौरान निलामी रोकने के लिए राजनैतिक विरोध करते हुये देवेंद्र सिंह के नेतृत्व में सौ-डेढ़ सौ महिलायें और पुरुष वहां आ गये और निलामी रोकने की मांग करने लगे। कार्यपालक मजिस्ट्रेट व पुलिस  अधिकारियों ने इन लोगों से समझाइश की, लेकिन वे नहीं माने और विरोध करते हुये पुलिस पर पथराव कर दिया था। 
डीएसपी सदर रामचंद्र चौधरी, सदर थाना प्रभारी जगदीशप्रसाद मीणा, थानेदार रामकिशन, एएसआई मदन लाल, गोपाल लाल, कांस्टेबल रोहित कुमार, महिला कांस्टेबल पुलिस लाइन राजकुमारी, कांस्टेबल पुलिस थाना पुर भारत सिंह, सहित दस-बारह पुलिसकर्मी पथराव में चोटिल हो गये।  वहीं पथराव में डीएसपी सदर और सदर थाने की सरकारी जीप व हैडकांस्टेबल बाबू खां की निजी कार के शीशे टूट गये थे। इसे लेकर सीआई जगदीशप्रसाद मीणा की रिपोर्ट पर मामला दर्ज किया गया था। इस मामले में पुलिस ने बारह लोगों को गिरफ्तार किया है।  

 इनकी पुलिस ने की गिरफ्तारी
तस्वारिया निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र नाहर सिंह, नाहर सिंह पुत्र औंकार सिंह देबीलाल पुत्र बालूलाल जाट,भैंरूलाल लाल पुत्र भागू नायक, महेंद्र सिंह पुत्र गोपाल नायक व बदरी पुत्र बंशी जाट, तेजू पुत्र शंकर माली,  रायपुर निवासी शक्तिसिंह पुत्र नारायण सिंह, राधेश्याम पुत्र लालाराम रैगर अरणिया रासा, आरजिया निवासी देवेंद्र सिंह पुत्र बालूसिंह राजपूत, शरद सिंह पुत्र भगवान सिंह राजपूत, कैलाश पुत्र नंदा बलाई। 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज