पिकअप पलटी, 15 मजदूर घायल

 


श्रीगंगानगर / कुंभगढ़िया के पास एक अनियंत्रित पिकअप खेत में पलट गई। हादसे में पिकअप में सवार 15 मजदूर घायल हो गए। वहीं दो मजदूरों की हालत गंभीर बनी हुई है।एक घायल ने बताया कि वह अपने परिवार की महिलाओं के साथ खेत में चना कटाई के लिए इस पिकअप में सवार होकर जा रहा था। रास्ते में गाड़ी बेकाबू होकर पलट गई। इलाके से काफी मजदूर विभिन्न खेतों में फसल कटाई के लिए रोजाना आवाजाही करते हैं। खेत मालिक अपने खेतों में फसल कटाई के लिए मजदूरों को किराए के वाहनों से खेतों में लाते हैं और फसल कटाई के बाद इनको वापस उनके गांव छोड़ने के लिए वाहन पर भेज देते हैं। कटाई के लिए जाते समय यह हादसा हुआ।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को श्रीगंगानगर रेफर किया गया है। मजदूरों के सिर पर गहरी चोटें आई हैं। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इस नेशनल हाईवे पर वाहनों की स्पीड निर्धारित स्पीड से ज्यादा रहती है। इस कारण वाहन चालक आगे चल रहे वाहनों को पीछा छोड़ने के लिए वाहन की स्पीड बढ़ा देते हैं। इस बीच राजियासर पुलिस ने घायल हुए लोगों के बयान दर्ज किए। वहीं गंभीर घायल लोगों के बारे में जिला प्रशासन को सूचना दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत