1 किलोग्राम अफीम के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

 


राजसमन्द( राव  दिलीप सिंह )जिले के आमेट पुलिस ने बड़ी कार्यवाही करते हुए एक किलो अफीम के साथ दो अभियुक्त किते गिरफ्तार पुलिस थाना अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक सुधीर चौधरी व  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  शिवलाल वैरवा तथा पुलिस उप अधीक्षक नरेश कुमार शर्मा के निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थ की रोकथाम हेतु पुलिस थाना आमेट मय जाब्ता के मय अनुसंधान सामग्री केवास्ते लोकल स्पेशल एक्ट की कार्यवाही एवं हल्का गश्त हेतु थाने से रवाना होकर कस्बा आमेट गश्त कर लिकी तिराहा आमेट पहुंचा जहां लिकी की तरफ से एक मोटर साईकिल नम्बर आरजे 09 डीएस 7476 जिस पर दो लडके सवार होकर आते दिखाई दिये जो पुलिस को देखकर मोटर साईकिल को घुमाकर मौके से वापस लिकी की तरफ भागने लगे जिनको सरकारी वाहन से पीछाकर पकडा व दोनो के नाम पता पुछा तो मोटर साईकिल चालक ने अपना नाम घनश्याम शर्मा पिता जगदीश जी शर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी भानाखेडी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ तथा मोटर साईकिल पर पीछे बैठे लडके ने अपना नाम चिन्टू मेनारीया पिता सत्यनारायण जी मेनारीया उम्र 20 वर्ष निवासी किशनकरेरी थाना डूंगला जिला चित्तौडगढ होना बताकर मोटर साईकिल अपनी स्वयं की होना बताया। दोनो ही उपरोक्त लडको के बीच में मोटर साईकिल पर एक काला बैग पाया गया दोनो लडको को मन एसएचओ प्रेमसिंह द्वारा बावर्दी में देख कर भागने का कारण पुछा तो दोनो ही शख्स कोई संतोषप्रद जवाब नहीं दे पाये। मोटर साईकिल पर रखे काले बैग को खोलते ही बैग के अन्दर से तीव्र गति से अफीम की महक आई। बैग को अन्दर से चैक किया तो बैग में कपडे के नीचे एक कपडे की थैली में प्लास्टिक की पन्नी में पैक तरल पदार्थ मिला जिसको खोल कर देखा तो उक्त पदार्थ अफीम होना पाया गया।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज