रीट नकल मामले में 7 महीने से फरार बाबू गिरफ्तार

 


रीट नकल मामले में सात महीनों से फरार बाबू को डूंगरपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। यह अभियुक्त बाड़मेर जिले की गिडा तहसील में बतौर एलडीसी कार्यरत है। आरोपी बाबू डूंगरपुर में धम्बोला थाने के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल है। इससे पहले सीएचओ परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में गिरफ्तार हो चुका है।धम्बोला थानाधिकारी भैयालाल आंजना ने बताया कि लंबे समय से फरार चल रहे बाड़मेर जिले के गिडा तहसील का बाबू जुमरलाल उर्फ जुमला पुत्र देवाराम थोरी के बारे में पुलिस निगरानी रख रही थी, इसी दौरान पुलिस को मुखबिर से उसके डूंगरपुर जिले में आने की सूचना मिली। पुलिस ने जुमरलाल उर्फ जुमला को दबोचा। यहां आपको बता दें कि इससे पहले जुमरलाल उर्फ जुमला 2020 में सीएचओ परीक्षा में डमी कैंडिडेट बैठाने के मामले में गिरफ्तार हुआ था।पुलिस ने बताया की 23 सितंबर 2021 को बाड़मेर निवासी और डूंगरपुर जिले के राजकीय प्राथमिक विद्यालय कदवाल फला डूंका के शिक्षक भंवर लाल कडवासरा REET परीक्षा में डमी कंडीडेट बैठाने की तैयारी कर रहा था। मुखबिर के जरिये मिली सूचना पर पुलिस ने पीठ कस्बे से शिक्षक भंवर लाल कडवासरा को गिरफ्तार किया था। आरोपी के कब्जे से पुलिस ने 12 लाख 17 हजार 800 रुपए कैश, प्रतियोगी परीक्षाओं के संदिग्ध दस्तावेज और अभ्यर्थियों के आठ फर्जी आधार कार्ड जब्त किए थे। इस मामले में जुमरलाल उर्फ जुमला भी शामिल है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज