माइंस पर डकैती, चौकीदार को बांधकर डकैत लूट ले गये लाखों का माल, क्षेत्र में तीन दिन में दूसरी वारदात, दहशत में ग्रामीण

 


 भीलवाड़ा/ करेड़ा अशोक श्रोत्रिय.

भीलवाड़ा में अपराध तेजी से बढ़ रहे हैं। लेकिन ऐसे अपराधों को रोकने व अपराधियों पर लगाम कसने के लिए पुलिस कोई ठोस इंतजाम नहीं कर पा रही है। ये ही वजह है, जिससे कि आये दिन कहीं न कहीं बदमाश वारदात को अंजाम देने में सफल हो रहे हैं। ताजा एक और वारदात करेड़ा थाने के संजाड़ी का बाडिय़ा के नजदीक श्रीनाथ ग्रेनाइट माइंस से सामने आई है, जहां बीती रात 20 लोगों ने डकैती डालकर चौकीदार को बंधक बनाने के बाद लाखों रुपये का माल लूट लिया। लूट की वारदात से इलाके में दहशत। उधर, पुलिस इस वारदात को दबाने का प्रयास करते हुये ये कहती रही कि टीम मौके पर गई है, अभी आई नहीं। फिर रिपोर्ट दर्ज नहीं होने का बहाना करती नजर आई। 
जानकारी के अनुसार, करेड़ा थाना सर्कल के चितांबा पंचायत अंतर्गत संजाडी का बाडिय़ा के निकट श्रीनाथ ग्रेनाइट माइंस पर मंगलवार देर रात करीब 20 लोगों ने धावा बोला। इस दौरान माइंस पर हाक्या नीमड़ी निवासी देवीलाल पुत्र मांगीलाल शर्मा चौकीदारी कर रहा था। बदमाशों ने माइंस में घुसकर चौकीदार शर्मा से मारपीट की। इसके बाद उसे बांध दिया। बदमाशों ने माइंस परिसर स्थित कमरों से ताले तोड़ दिये और उनमें रखे माइंस से लाखों रुपए के कॉपर वायर, दस मोटरें, गैस सिलेंडर , स्टार्टर पैनल, बैटरियां, ग्रेनाइट कटिंग की माला सहित अन्य सामान लूट लिया। बताया गया है कि बदमाश अपने साथ पिक अप लेकर आये थे। इसी पिकअप में ये बदमाश लूटा गया माल भरकर ले गये। उधर, बुधवार सुबह  माइंस पर दुग्ध देने पहुंचे प्रकाश गुर्जर  ने चौकीदार को बंधा हुआ देखा। चौकीदार प्रकाश ने उसे बंधन से मुक्त करवाया। साथ ही माइंस संचालक पवन जोशी को फोन से सूचना दी। सूचना पर मुनीम रविशंकर पंचोली ने थाने पहुंच कर वारदात की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पुलिस ने वारदात स्थल का निरीक्षण कर वारदात की रिपोर्ट प्राप्त की।  उधर, करेड़ा थाने के ड्यूटी ऑफिसर से जब इस बारे में जानकारी चाही तो वे यह कहते नजर आये कि पुलिस मौके पर गई हे। अभी आई नहीं। बाद में उनका जवाब था कि अभी मामला दर्ज नहीं हुआ। इस तरह पुलिस इस वारदात को दबाने के भरसक प्रयास करती रही। 
बता दें कि करेड़ा थाना सर्किल में बीते तीन दिन में डकैती की यह दूसरी वारदात है। इससे पहले 5 बदमाशों ने भभाणा गांव में एक महिला को बंधक बनाकर चाकू की नौंक पर नकदी व जेवरात लूट लिये थे।  इस वारदात का भी पुलिस अब तक कोई सुराग नहीं लगा पाई। लगातार इलाके में बढ़ रही इस तरह की संगीन वारदातों से आमजन दहशत में हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज