दंपती में झगड़ा, पत्नी के परिचित ने पति को घोंपा चाकू, बेटी की सतर्कता से बची जान, हमलावर गिरफ्तार


  भीलवाड़ा हलचल। पति-पत्नी के बीच हुआ झगड़ा, पत्नी के परिचित को इतना ज्यादा नागवार गुजरा कि उसने रात में मकान में घुसकर सोये हुये पति पर चाकू से हमला कर दिया। पुलिस का कहना है कि पीडि़त की जान, उसकी नाबालिग बेटी की सतर्कता से ही  बच पाई, अन्यथा आरोपित उसे मार देता। घटना, मंगरोप थाने के मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में रविवार रात को हुई। बता दें कि वारदात के बाद मौके से भागे आरोपित को पुलिस ने सोमवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। आरोपित पेशे से ठेकेदार बताया गया है। 

मंगरोप थाने के सहायक उप निरीक्षक सत्यनारायण ने हलचल को बताया कि  चित्तौडगढ़़ जिले के कपासन थाना सर्किल निवासी रमेशचंद्र पुत्र मोहनलाल सैन अभी मंडपिया स्टेशन क्षेत्र में किराये से रहता है। उसके साथ पत्नी व बच्चे भी हैं। रविवार को रमेशचंद्र का उसकी पत्नी के साथ झगड़ा हो गया था। इसे लेकर  रविवार रात को रमेश की पत्नी का परिचित कोटा जिले के चेचट थाने के गांव सारणखेड़ी हाल नेहरु विहार, भीलवाड़ा निवासी अंकित पुत्र सांवरमल यादव रमेश के किराये के मकान की सात फीट  ऊंची फाटक कूद कर  अंदर घुसा। इस दौरान रमेश अपने कमरे में सोया हुआ था। उसने  कमरे में जाकर रमेश पर चाकू से वार किया। चाकू पेट के बजाय रमेश के बांये पैर में लगा। इससे पैर में दो कट लग गये।  वह लहूलुहान हो गया। 
इसी दौरान हंगामा सुनकर रमेशचंद्र की बेटी वहां आ गई। अंकित ने रमेशचंद्र को मारने की नीयत से दरवाजा बंद करने का प्रयास किया, तभी रमेश की बेटी ने धक्का देकर दरवाजा खुलवा दिया और यह कहते हुये वह थाने जा रही है, वहां से भागने लगी। इस पर अंकित, उसके पीछे दौड़ा और मकान के चौक में उसे पकड़ लिया। रमेश की बेटी को आरोपित अंकित ने दो थप्पड़ मारे। इसके बावजूद वह, गेट से बाहर निकल गई। उधर, डर के मारे आरोपित अंकित भी वहां से भाग गया। 


बेटी की सतर्कता से बची जान
 रमेश की जान उसकी बेटी की सतर्कता से ही बची, अन्यथा  अंकित अगर दरवाजा अंदर से बंद कर लेता तो वह रमेश को जान से मार देता। ऐसा पुलिस का मानना है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और रमेश का उपचार करवाते हुये उससे रिपोर्ट दी। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया।


देर रात पुलिस ने दबोचा आरोपित को 
मामले की जांच कर रहे एएसआई शर्मा ने बताया कि चाकूबाजी के इस मामले में रविवार रात आरोपित अंकित को डिटेन कर पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया। शर्मा का कहना है कि वह पेशे से ठेकेदार है, जो अभी भीलवाड़ा में रहता है, जबकि उसका मूल निवास कोटा जिले के सारणखेड़ी में है। 
 

पीडि़त बोला, दो दफा पहले भी कर चुका है मारपीट
पीडि़त रमेशचंद्र ने पुलिस को बताया कि वह जब भी पत्नी के साथ बहसबाजी करता है, इसके बाद आरोपित अंकित यादव उसके साथ झगड़ा और मारपीट करता है। रमेश का आरोप है कि अंकित पूर्व में दो दफा उसके साथ मारपीट कर चुका है। 

एक साल से है जान-पहचान
पकड़े जाने के बाद आरोपित अंकित ने पुलिस पूछताछ में कबूल किया कि रमेश की पत्नी फैक्ट्री में काम करने आती थी। इसके चलते करीब एक साल से उसकी, उससे जान-पहचान है। पति, उसे मारता-पीटता, यह उससे सहन नहीं होता था। कल भी आवेश में आकर वह, रमेश के घर गया था। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज