एएसआई पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार

 


जोधपुर.  एसीबी जोधपुर की स्पेशल टीम ने बालोतरा पुलिस थाने के एक एएसआई को पांच हजार रुपए की रिश्वत लेते दबोच लिया। उसने एक ट्रैक्टर मालिक को डरा-धमका कर बबूल की लकड़ियां बेचने देने की एवज में यह राशि प्राप्त की थी। 

एसीबी के ASP डॉ. दुर्गसिंह  ने बताया कि बालोतरा थाना क्षेत्र के सराणा गांव निवासी मानसिंह राजपुरोहित ने शिकायत दर्ज कराई। उसने बताया कि पांच-सात दिन पूर्व वह बबूल की सूखी लकड़ियों को एक ट्रैक्टर में भर बालोतरा में बेचने के लिए लाया। बालोतरा में एएसआई चुतराराम ने मेरा ट्रैक्टर रोक लिया और उसे थाने ले जाने लगा। मैने उसे बताया कि सारी लकड़ियां मेरे खेत की है। चुतराराम ने मुझसे ट्रैक्टर ले जाने के लिए पांच हजार रुपए की मांग की। मेरी जेब में उस समय एक हजार रुपए ही थे। चुतराराम ने यह पैसे मेरी जेब में हाथ डाल निकाल लिए। साथ ही ट्रैक्टर छोड़ते समय धमकी दी कि शेष राशि लेकर आ जाना नहीं तो गिरप्तार कर लिया जाएगा। साथ ही उसने धमकी दी कि यदि लकड़ियों के बेचने का धंधा करना है तो दस हजार रुपए की मासिक बंधी बांधनी होगी। इसके बाद दो-तीन दिन से एएसआई ने लगातार फोन कर मुझे थाने बुलाता रहा।

उन्होंने बताया कि शिकायत का सत्यापन किए जाने के दौरान पुष्टि हो गई कि एएसआई रिश्वत की मांग कर रहा है। ऐसे में आज एसीबी ने मानसिंह को पांच हजार रुपए के साथ एएसआई के पास भेजा। पुलिस थाने के भीतर बैठ उसके रिश्वत की राशि थामते ही निरीक्षक अमराराम खोखर के नेतृत्व में पहले से तैयार एसीबी की टीम ने उसे दबोच लिया। उसकी जेब से रंग लगे पांच हजार रुपए भी बरामद कर लिए गए।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज