भीलवाड़ा (विजय गढ़वाल)। कोरोना महामारी से दो साल बाद इस बार शीतला अष्टमी पर्व को लेकर आम लोगों में ही नहीं बल्कि मंत्री, नेता, उद्योगपति और व्यापारियों के परिवारों में काफी उत्साह है और भीलवाड़ा से बाहर रहते हुए भी यह पर्व मनाने को उत्सुक है। सांसद सुभाष बहेडिय़ा दिल्ली में है लेकिन फिर शीतला सप्तमी पर्व को भूल नहीं पाये और वहां भी पूजा की तैयारियां की गई है जबकि राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का पूरा परिवार व्यंजन बनाने में जुटा है। भीलवाड़ा हलचल ने ऐसे ही परिवारों की तैयारियों को लेकर बातचीत की है।
- शीतला अष्टमी को लेकर भीलवाड़ा में कोरोना काल के बाद लोगों में खासा उत्साह है। सांसद सुभाष बहेडिय़ा अपनी पत्नी रंजना के साथ दिल्ली में है। लेकिन रंजना फिर भी शीतला माता की पूजा की तैयारी में गुरूवार को जुटी रही है और घर में केर सांगरी की सब्जी के साथ ही अन्य व्यंजन भी तैयार किये है। - कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर बीज निगम के अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दो दिन से भीलवाड़ा में है और समर्थकों से घिरे हुए है। उनका पूरा राजनीति में है परन्तु आज राजनीति से दूर घर में व्यंजन बनाने में जुटे हुए है। धीरज गुर्जर की माता प्रधान सीता देवी, पत्नी देविका, भाई नीरज की पत्नी सुमन और मनीष गुर्जर की पत्नी राजेश्री भी दिन भर घर में विभिन्न व्यंजन बनाने में जुटी रही। कई तरह की मिठाईयां, तलीय वस्तुएं कल के लिए तैयार की गई है। यह सभी शीतला माता की पूजा करेगी।
- कांग्रेस के जिला महासचिव महेश सोनी की पत्नी सुनीता सोनी भी शीतला माता की पूजा अर्चना के लिए घर में व्यंजन बनाने में आज व्यस्त रही। उनका कहना था कि बहू की पहली होली होने से वह पीहर गई हुई है। उन्होंने कहा कि शीतला अष्टमी को लेक इस बार घर में काफी तैयारियां की गई है। परिवार के साथ ही अन्य लोग भी इस दिन होली का रंग खेलने के लिए आते है।
- पूर्व मंत्री कालूलाल गुर्जर का परिवार भी आज व्यंजन बनाने में जुटा है। पूर्व प्रधान सरोज गुर्जर और पुत्री सुनीता ने अपने हाथों से गुलाब जामुन, नमकीन, मटरी व अन्य व्यंजन तैयार किये है। उनका कहना था कि व्यंजन बनाने में अभी और काफी वक्त लगेगा। प्रधान सरोज गुर्जर भी इर वर्ष की तरह इस बार भी शीतला माता की पूजा कर सुख शांति की कामना करेगी।
- कारोबारी शंकर जाट की पत्नी प्रेम देवी शीतला सप्तमी के रंगों भरे पर्व को लेकर तैयारियों में दिन भर जुटी रही। उन्होंनेे बताया कि अधिकांश पकवान उनके घर में ही तैयार किये जा रहे है। उन्होंने बताया कि कल होली का पर्व भी वे धूमधाम के साथ मनायेंगे।
- टेक्सटाईल कारोबारी प्रकाश सैनी के घर में दो दिन पहले से ही शीतला अष्टमी के व्यंजन बनाने की तैयारियां शुरू हो गई। प्रकाश के घर उनकी पत्नी मोनिका सैनी के साथ ही राधिका और पार्वती विभिन्न व्यंजन बनाने में जुटे रहे। उनका कहना है कि शीतला माता की पूजा के लिए हर तरह के व्यंजन घर में ही तैयार किये जाते है।
- शास्त्रीनगर निवासी और हार्डवेयर और पेंट कारोबारी सुनील राठी का परिवार भी संयुक्त रूप से शीतला सप्तमी का पर्व धूमधाम से मनाते है। उनकी पत्नी अंकिता अपनी देवरानी अरुणा राठी, भावना राठी के साथ ही बहू रीतिका तथा बेटी शीतल के साथ घर में पानी पतासे से लेकर कई तरह की मठरी, मिठाईयां, नमकीन तैयार किये है। उन्होंने बताया कि सभी देर रात शीतला माता की पूजा करेंगे और शुक्रवार को घर पर आने वाले मेहमानों का ठंडे व्यंजनों से स्वागत करेंगे। 
- नेता, उद्योगपतियों के अलावा आम लोगों में शीतला माता पर्व को लेकर उत्साह है। मधु देवी ने कहा है कि दो साल जिस तरह कोरोना काल के बिताये है। वह इस बार माता को विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाकर यह प्रार्थना करेगी कि सभी को कोरोना से मुक्ति मिल जाये और आने वाला समय अच्छा हो। 
- सर्राफा कारोबारी मनीष बहेडिय़ा के घर में आज सुबह से ही शीतला माता पूजन के लिए व्यंजन बनाने में अनिता बहेडिय़ा जुटी रही। उन्होंने कहा कि दो साल बाद फिर खुशियों के बीच शीतला माता आई है और यह खुशियां ऐसे ही हमेशा बनी रहे यह मां से प्रार्थना करेगी।
- भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली जहां आज दिन भर भाजपा कार्यालय में व्यस्त रहे वहीं उनकी पत्नी लीला देवी घर में शीतला माता की पूजा के लिए व्यंजन बनाने में जुटी हुई नजर आई। उन्होंने बताया कि शीतला माता से इस बार वह सुख शांति और बीमारियों से मुक्ति की कामना करेगी।

- शारदा ग्रुप के अनिल मानसिंहका की पत्नी मनीषा ने भी अपने हाथों से शीतला माता के पूजन के लिए व्यंजन तैयार किये है। उन्होंने कहा कि कई तरह की मिठाई और नमकीन बनाई है। मीठा औलिया सुबह तैयार किया जाएगा। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें