बड़ी बहन को याद कर रो पड़ीं आशा भोसले

 


 

दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में लगी लता मंगेशकर की फोटो

6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहकर पंचतत्व में विलीन हुई लता दीदी की यादों का बसेरा मंगेशकर परिवार की दुनिया है। दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में यहां लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण करते समय उनके परिवार के लोग खास तौर से मौजूद रहे और इस दौरान उनकी छोटी बहन आशा भोसले अपने आंसू नहीं रोक पाईं। भाई बहनों में सबसे बड़ी और अपने आई बाबा की लाडली लता उसी सभागृह के दीवारों पर एक खूबसूरत सी तस्वीर में नजर आईं, जहां ना जाने कितनी बार वह अपने सुरों की सरिता बहाती दिखी थीं।

आशा भोसलेलता मंगेशकर की फोटो का अनावरण किया अभिनेता विक्रम गोखले ने। मंगेशकर और गोखले परिवार का रिश्ता 70 साल पुराना है। इस मौके पर विक्रम गोखले ने कहा, “मेरे पिताजी मास्टर दीनानाथ मंगेशकर के शिष्य थे। उनसे वह संगीत की शिक्षा लेते थे। हम उनको दीना आबा कहकर बुलाते थे। लता दीदी अब हमारे बीच नहीं हैं जिसपर यकीन कर पाना बहुत मुश्किल हो रहा हैं।”  

विज्ञापन

आशा भोसले

 इस मौके पर आशा भोसले बहुत भावुक हो गईं। बातें करते करते उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा, “मैं जब भी कहीं जाती तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी। वह मुझे कहती थी कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा हैं भले तू यहां आए या ना आए। माई, बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे नजदीक रहेंगे। अब ऐसा होता है कि उनके जाने के बाद अब किसका आशीर्वाद लूं, किसे अपनी तकलीफ सुनाऊं। हम बहुत छोटे थे तब बाबा चले गए, माई के जाने के बाद एक बाप बनकर लता दीदी ने हम सबको संभाला, और आज उनके जाने के बाद हम सब अनाथ हो गए। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी ये सब हो जाएगा। उन्हें अभी कुछ और साल हमारे साथ रहना चाहिए था।” 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज