बड़ी बहन को याद कर रो पड़ीं आशा भोसले
6 फरवरी को दुनिया को अलविदा कहकर पंचतत्व में विलीन हुई लता दीदी की यादों का बसेरा मंगेशकर परिवार की दुनिया है। दीनानाथ मंगेशकर सभागृह में यहां लता मंगेशकर की फोटो का अनावरण करते समय उनके परिवार के लोग खास तौर से मौजूद रहे और इस दौरान उनकी छोटी बहन आशा भोसले अपने आंसू नहीं रोक पाईं। भाई बहनों में सबसे बड़ी और अपने आई बाबा की लाडली लता उसी सभागृह के दीवारों पर एक खूबसूरत सी तस्वीर में नजर आईं, जहां ना जाने कितनी बार वह अपने सुरों की सरिता बहाती दिखी थीं।
विज्ञापन इस मौके पर आशा भोसले बहुत भावुक हो गईं। बातें करते करते उनकी आंखों से आंसू छलक आए। उन्होंने कहा, “मैं जब भी कहीं जाती तो दीदी से आशीर्वाद लेती थी। वह मुझे कहती थी कि हमेशा मेरे पैर मत छुआ करो। मेरा आशीर्वाद तुम्हारे साथ हमेशा हैं भले तू यहां आए या ना आए। माई, बाबा और मैं हमेशा तुम्हारे नजदीक रहेंगे। अब ऐसा होता है कि उनके जाने के बाद अब किसका आशीर्वाद लूं, किसे अपनी तकलीफ सुनाऊं। हम बहुत छोटे थे तब बाबा चले गए, माई के जाने के बाद एक बाप बनकर लता दीदी ने हम सबको संभाला, और आज उनके जाने के बाद हम सब अनाथ हो गए। सोचा नहीं था कि इतनी जल्दी ये सब हो जाएगा। उन्हें अभी कुछ और साल हमारे साथ रहना चाहिए था।” |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें