एक अप्रैल से मंडी शुल्क व आढ़तियों की आढ़त बढ़ेगी

 


भीलवाड़ा।

राज्य सरकार ने प्रदेश की विभिन्न कृषि उपज मंडियों में कृषि जिंसों की खरीद-फरोख्त पर लगने वाला मंडी शुल्क एक अप्रैल से 0.25 से 0.60 फीसदी तक बढ़ा दिया गया है। आढ़तियों की आढ़त में भी 0.25 से 0.60 प्रतिशत तक वृद्धि हो जाएगी। इसके आदेश राज्य सरकार ने जारी कर दिए हैं। कृषि विपणन निदेशालय जयपुर के निदेशक सोहनलाल शर्मा ने सभी मंडी सचिवों को इस संबंध में पत्र लिखा है। राज्य सरकार द्वारा कृषि (ग्रुप-2) विभाग की 27 फरवरी 2021 की अधिसूचना से मण्डी शुल्क की दर कम करके तिलहन पर 1.00 प्रतिशत से घटाकर 0.75 प्रतिशत तथा ऊन, जीरा, ईसबगोल, ज्वार, बाजरा एवं मक्का के अतिरिक्त अन्य अधिसूचित कृषि उपज गुड़, चीनी, इमारती लकड़ी, देशी घी, जौ, उड़द, मूंग आदि पर 1.60 प्रतिशत से घटाकर 1 प्रतिशत की गई थी। इसी प्रकार फल एवं सŽजी पर आढ़त 6 प्रतिशत से घटाकर 5 प्रतिशत तथा जीरा, ईसबगोल, मक्का, बाजरा एवं ज्वार के अतिरिक्त अन्य कृषि जिन्सों में आढ़त की दर 2.25 प्रतिशत से घटाकर 1.75 प्रतिशत की गई थी जो 31 मार्च 2022 तक ही प्रभावी है। एक अप्रैल 2022 के पश्चात् एक मार्च 2021 से पूर्व की दरें स्वत: ही प्रभावी हो जायेंगी।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज