झूठे मुकदमों के विरुद्ध धरना प्रदर्शन कर निकाली रैली, कार्रवाई की मांग, एसडीएम को सौंपा ज्ञापन

 


गुलाबपुरा ।

भाजपा पार्षदों के झूठे मुकदमों के विरुद्ध ,गुलाबपुरा शहरवासियों ने धरना प्रदर्शन कर रैली निकाल,उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर, झूठे मुकदमे निरस्त करने एवं दर्ज करवाने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की मांग की।

आज जनहित के मामले उठाने वाले भारतीय जनता पार्टी के पार्षदों व उनके परिवारों के सदस्य खिलाफ चेयरमैन सुमित कालिया एवं कांग्रेस नेताओं द्वारा झूठे मुकदमे दर्ज करवाने के विरोध में गुलाबपुरा शहर वासी लामबंद हुए और भाजपा राजस्थान प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य व नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर की अध्यक्षता में सार्वजनिक धर्मशाला में बैठक कर रैली निकालकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें सैकड़ों गुलाबपुरा शहर के नागरिक मौजूद थे। 
भारतीय जनता पार्टी राजस्थान प्रदेश कार्य बैठक समिति सदस्य एवं नेता प्रतिपक्ष धनराज गुर्जर शहर वासियों को संबोधित करते हुए कहा कि‍, यह देश संविधान से चलता है लोकतंत्र से चलता है आज गुलाबपुरा शहर में जनमत द्वारा चुने गए भाजपा पार्षदों द्वारा जनहित मांगों को उठाने पर कांग्रेस नेताओं द्वारा उन्हें फोन पर धमकी दी जाती है उनके खिलाफ उनके परिवार के खिलाफ षडयंत्र पूर्वक झूठे मुकदमे दर्ज करा कर उन्हें अपमानित करने का प्रयास किया जाताहै जिसे गुलाबपुरा शहर व यहां की जनता अब बर्दाश्त नहीं करने वाली है। आज गुलाबपुरा शहर के सभी वार्डों में शहरवासी एक सुर में कांग्रेस नेता एवं चेयरमैन का विरोध कर रैली नि‍काल एसडीएम को ज्ञापन सौपा ।

 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज