बिजौलियां में चाकूबाजी, दो भाई घायल, पुलिस ने पिता को दबोचा, बेटा फरार

 


 भीलवाड़ा हलचल.

भीलवाड़ा में चाकूबाजी की घटनायें अब आम हो चुकी है।  आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से जाहिर है कि अपराधियों में अब  किसी तरह का कोई खौफ नहीं रह गया है। ऐसी ही एक और घटना बुधवार रात जिले के बिजौलियां कस्बे में एक ही मौहल्ले में रहने वाले पिता-पुत्र ने दो भाइयों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद बेटे ने इन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गये। वारदात के बाद आरोपित युवक मौके से भाग छूटा, जबकि उसके पिता को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। उधर, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला मुख्यालय पर रैफर कर दिया गया।  चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। 
बिजौलियां थाना प्रभारी कैलाशसिंह ने हलचल को बताया कि बिजौलियां में बड़ी मस्जिद के पास रहने वाले रवि 21 व इसके भाई अंकुश 19 पुत्र ओमप्रकाश रावणा राजपूत की इसी बस्ती में रहने वाले गौरव मेहर से नवदीप स्कूल क्षेत्र में किसी बात को लेकर बोलचाल हो गई। 
इसके बाद बस्ती में पहुंचने पर गौरव व उसके पिता कमलेश ने रवि व अंकुश को घेर लिया, जहां कमलेश ने उनके साथ मारपीट की, जबकि इसके बेटे गोरव ने रवि व अंकुश पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू का वार एक के हाथ व दूसरे के जांघ में लगा, जिससे दोनों लहूलुहान हो गये। दोनों को उपचार के लिए बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें जिला अस्पताल के लिए रैफर कर दिया गया। उधर, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और वारदात की जानकारी ली। पुलिस ने कमलेश को डिटेन कर लिया, जबकि गौरव भागने में सफल रहा।  पुलिस सरगर्मी से उसकी तलाश कर रही है। आरोपित गौरव के पकड़े जाने के बाद ही स्थिति साफ हो पायेगी कि आखिर किन कारणों के चलते उसने चाकूबाजी की। वहीं दूसरी और चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज