बिजौलियां में चाकूबाजी, दो भाई घायल, पुलिस ने पिता को दबोचा, बेटा फरार
भीलवाड़ा हलचल. भीलवाड़ा में चाकूबाजी की घटनायें अब आम हो चुकी है। आये दिन हो रही इस तरह की घटनाओं से जाहिर है कि अपराधियों में अब किसी तरह का कोई खौफ नहीं रह गया है। ऐसी ही एक और घटना बुधवार रात जिले के बिजौलियां कस्बे में एक ही मौहल्ले में रहने वाले पिता-पुत्र ने दो भाइयों के साथ मारपीट कर दी। इसके बाद बेटे ने इन युवकों पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे दोनों घायल हो गये। वारदात के बाद आरोपित युवक मौके से भाग छूटा, जबकि उसके पिता को पुलिस ने डिटेन कर लिया है। उधर, प्राथमिक उपचार के बाद दोनों घायलों को जिला मुख्यालय पर रैफर कर दिया गया। चाकूबाजी की इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें