कांग्रेस कार्यालय में गर्मजोशी से किया बीज निगम अध्यक्ष गुर्जर का स्वागत

 


भीलवाड़ा (हलचल)

कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं राजस्थान सीड्स कॉर्पोरेशन निगम लिमिटेड (बीज निगम) के अध्यक्ष धीरज गुर्जर पहली बार बुधवार को भीलवाड़ा पहुंचने पर कांग्रेस कार्यालय में उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया। गुर्जर ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। बाद में वे सर्किट हाउस पहुंचेंगे जहां लोगों से मुलाकात करने के बाद अपने आवास के लिए रवाना होंगे। 
पहली बार भीलवाड़ा पहुंचने पर बीज निगम अध्यक्ष एवं राज्य मंत्री धीरज गुर्जर का अजमेर रोड पर स्वागत किया गया। वहां से गुर्जर काफिले के साथ कांग्रेस कार्यालय पहुंचे जहां उन्होंने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। राज्य मंत्री बनने के बाद पहली बार कांग्रेस कार्यालय पहुंचने पर महासचिव महेश सोनी व पूर्व सभापति मधु जाजू के साथ ही अन्य नेताओं ने उनका साफा बंधवाकर स्वागत किया। बाद में गुर्जर सर्किट जायेंगे जहां वे जिले भर के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। इसके बाद उनका अपने आवास पर जाने का कार्यक्रम है।
इससे पूर्व आज सुबह गुलाबपुरा पहुंचने पर वहां कांग्रेस पदाधिकािरयों एवं कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण एवं बुके भेंट कर मेवाड़ी पगड़ी पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान मंत्री गुर्जर ने कांग्रेस पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से चर्चा भी की और समस्याएं भी सुनी। बाद में गुर्जर भीलवाड़ा के लिए रवाना हुए इस दौरान कई गांवों में ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत कर उन्हें राज्य मंत्री बनने की बधाईयां देते हुए हर्ष व्यक्त किया। गुर्जर दोपहर मांडल चौराहा पहुंचे वहां भी उनके स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ता देखा गया। इसके बाद गुर्जर का भदालीखेड़ा चौराहे पर किसान कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी,ं कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल डांगी, कांग्रेस जिला सचिव मोहम्मद हारून रंगरेज, महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रेखा हिरण सहित डॉ. अशोक सिंह, मुकेश खोईवाल सहित कईं कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया । बाद में गुर्जर पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं के साथ रैली के रूप में जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे।
कल गुरूवार को सुबह 11 बजे राज्य मंत्री गुर्जर सर्किट हाउस में क्षेत्रवासियों व कार्यकर्ताओं के साथ जन समस्याएं सुनेंगे। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज