सिंगोली चारभुजा में फूलडोल महोत्सव को लेकर तैयारियां जोरों पर

 


गेंदलिया( एस शर्मा ) । 

मेवाड़ अंचल का धार्मिक  प्रसिद्ध व जन जन की आस्था का  केन्द्र सिंगोलीश्याम में विशाल त्रि दिवसीय  फूलडोल महोत्सव का आयोजन होगा  । कोरोनो महामारी के चलते दो साल बाद भगवान सिंगोली श्याम नगर भृमण को निकलेंगे ,भक्त अबीर गुलाल ,गुलाब के फूलों से जमकर होली खेलेंगे ,शोभायात्रा में अखाड़ो का प्रदर्शन किया जायेगा ।  नगर भ्रमण के पश्चात मेला प्रांगण रात 9 बजे पहुंचेगी । रात भर भजनों की प्रस्तुतियां दी जाएगी । रात्री में भगवान को नीम , काली मिर्च , मिश्री का भोग लगा कर प्रासाद वितरित किया जाएगा । नवर्ष के बेला पर  प्रांगण से भगवान के बेवाण की शोभायात्रा पुनः मन्दिर के लिए रवाना होगी । बेवाण के मन्दिर पहुंचने पर फूलडोल महोत्सव सम्पन्न होगा ।सरपंच ,ग्रामविकास अधिकारी सहित ग्राम पंचायत व फूलडोल महोत्सव कमेटी छाया, पानी ,पार्किंग ,विधुत सजावट सहित तैयारियां में जुटे हुये है बरुन्दनी मेवाड़ के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सिंगोली चारभुजा के यहां त्रिदिवसीय वार्षिक फूलडोल गुरुवार से शनिवार तक होगा । फूलडोल महोत्सव सुझाव समिति के अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह के नेतृत्व में तैयारी अंतिम चरण में चल रही है । अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि 31 मार्च को  रात्रि में  सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे । डॉ जीतू हाड़ा के मार्गदर्शन में सिंगर महेन्द्र अलबेला , मीनाक्षी प्रस्तुतियां देंगे । 1 अप्रेल दोपहर 2 बजे बैण्ड बाजों के साथ सिंगोली चारभुजा मन्दिर से सिंगोली श्याम रजत बेवाण में विराजमान होकर हाथी घोड़े के साथ नगर भृमण को निकलेंगे  । ड्रोन से पुष्प की  वर्षा की जाएगी ।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज