महंगाई के विरोध में प्रदर्शन, मंत्री खाचरियावास ने कहा-कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी
पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेस ने जयपुर में प्रदर्शन किया। इस दौरान खाद्य मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि कांग्रेस मर जाएगी लेकिन देश पर अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि भाजपा ने चार राज्यों में 'झूठ बोलकर और लोगों को गुमराह करके' विधानसभा चुनाव जीता है। जैसे ही नतीजे आ गए पेट्रोल और गैस की कीमतें बढ़ाकर उन्होंने लोगों की पीठ में छुरा घोंपा है। मंत्री खाचरियावास जयपुर कलेक्ट्रेट सर्किल पर आयोजित प्रदर्शन में शामिल हुए, जहां वे अपने समर्थकों के साथ घोड़ा गाड़ी से पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इसी तरह अगर पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ते रहे तो लोग मोटरसाइकिल और कार चलाना छोड़ देंगे। उन्होंने भाजपा पर जुबानी हमला बोलते हुए कहा कि बीजेपी ने जनता का ध्यान असली मुद्दों से भटकाकर चुनाव जीता है। उनके नेताओं ने झूठ बोला और लोगों को गुमराह किया। भाजपा झूठ और छल की राजनीति करती है। उन्होंने देश के साथ विश्वासघात किया है। चुनाव के बाद पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी कर दिया। कांग्रेस देश में अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेगी।
खाचरियावास ने कहा कि भाजपा गांधी परिवार, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते रहती है लेकिन महंगाई बढ़ाकर वह लोगों की पीठ में छुरा घोंप रही है। मोदी सरकार ने महंगाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। इनका काम सिर्फ धर्म के नाम पर लोगों को बांटना है। वे हिंदू-मुस्लिम करके वोट ले सकते हैं लेकिन वे रोजगार और भोजन नहीं दे सकते। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें