बीलिया में मिली प्रौढ़ की लाश, शव की नहीं हो पाई पहचान
भीलवाड़ा हलचल. प्रताप नगर थाने के बीलिया क्षेत्र में एक खाली भूखंड में गुरुवार सुबह अज्ञात प्रौढ़ की लाश पाई गई। इससे वहां के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। लोग पुलिस को इतना ही बता पाये कि इसे नेपाली के नाम से ही जानते और पुकारते थे। इसका वास्तविक नाम-पता कोई नहीं जानता। किसी को यह भी नहीं पता कि वह कौनसी फैक्ट्री में काम करता था। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें