बीलिया में मिली प्रौढ़ की लाश, शव की नहीं हो पाई पहचान

 


 भीलवाड़ा हलचल.

 प्रताप नगर थाने के बीलिया क्षेत्र में एक खाली भूखंड में गुरुवार सुबह अज्ञात प्रौढ़ की लाश पाई गई। इससे वहां के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहचान के प्रयास किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। लोग पुलिस को इतना ही बता पाये कि इसे नेपाली के नाम से ही जानते और पुकारते थे।  इसका वास्तविक नाम-पता कोई नहीं जानता। किसी को यह भी नहीं पता कि वह कौनसी फैक्ट्री में काम करता था। 
प्रताप नगर थाने के हैडकांस्टेबल महावीर ने हलचल को बताया कि गुरुवार सुबह थाने पर टेलीफोन से सूचना मिली कि रीको में बालाजी मंदिर क्षेत्र में खाली भूखंड में एक व्यक्ति की लाश पड़ी है। सूचना पर वे, जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे, जहां भूखंड में 40 से 45 साल के एक व्यक्ति की लाश पाई गई। वह शर्ट और आसमानी लोवर पहने था। पुलिस ने लोगों से पहचान के प्रयास भी किये, लेकिन किसी ने उसे नहीं पहचाना। लोगों का कहना था कि सभी इस व्यक्ति को नेपाली के नाम से जानते ओर पुकारते थे। उसे सुबह आठ बजे तक लोगों ने जिंदा देखा था। वह इसी क्षेत्र में घूमता नजर आया था। पुलिस ने शव को मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया है। पहचान के बाद शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा। मौत के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। 

 
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज