उदयपुर - बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक ट्रेन मई से 13 जून तक
उत्तर पश्चिम रेलवे 2 मई से उदयपुर और बांद्रा टर्मिनस के बीच साप्ताहिक ट्रेन शुरू करने जा रहा है। यह ट्रेन वाया चित्तौड़गढ़, रतलाम, वड़ोदरा चलाई जाएगी। इस ट्रेन को गर्मियों की छुटि्टयों के तौर पर हॉलीडे स्पेशल के रूप में चलाया जा रहा है। इस दौरान ट्रेन के रूट में बोरीवली, वापी, सूरत, वड़ोदरा, रतलाम, मंदसौर, नीमच, चित्तौड़गढ़, मावली और राणा प्रताप नगर स्टेशन पर स्टॉपेज होंगे। इस रेलसेवा में सैकण्ड एसी, थर्ड एसी, सैकंड स्लिपर और सैकंड क्लास जनरल डिब्बे होंगे। मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी संख्या 09067 बान्द्रा टर्मिनस-उदयपुर हॉलीडे सुपरफास्ट स्पेशल 2 मई से 13 जून तक बान्द्रा टर्मिनस से हर सोमवार रात 11.25 बजे रवाना होगी। इसके बाद यह अगले दिन दाेपहर 2.55 बजे उदयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 09068 उदयपुर-बान्द्रा टर्मिनस हॉलीडे साप्ताहिक सुपरफास्ट स्पेशल 3 मई से 14 जून के बीच चलेगी। इस दौरान यह हर मंगलवार रात 9.15 बजे उदयपुर से रवाना होगी। ये अगले दिन दोपहर 1.25 बजे बान्द्रा टर्मिनस पहुंचेगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें