करंट से भैंसो की मौत, 15 मिनट तक हाईवे किया जाम

 


कोटा। अनंतपुरा इलाके में करंट से दो भैंसों की मौत हो जाने के बाद गुस्साए लोगों ने झालावाड़ रोड पर गाड़ियां लगाकर जाम लगा दिया। लोगों ने पुलिस और बिजली कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने की मांग कर मुआवजे की मांग की। हालांकि जाम की सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और समझाइश कर जाम को खुलवाया। करीब 15 मिनट तक ट्रैफिक बाधित रहा। दरअसल अनंतपुरा निवासी छोटू खान की दोपहर से पानी पीने के लिए खान के पास गई थी। वहां बिजली के पोल में करंट आ रहा था। जैसे ही भैंसे पानी पीने के लिए उतरी, करंट की चपेट में आने से उनकी मौत हो गई। मवेशियों के मालिक को इसकी जानकारी मिलते ही उसने आसपास के लोगों को भी सूचना देकर इकट्ठा किया।

सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में आसपास के लोग भी मौके पर इकट्ठा हो गए और निजी बिजली कंपनी की लापरवाही के विरोध में नारेबाजी कर विरोध जताया। इसके बाद लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर झालावाड रोड पर गाड़ी लगा कर जाम लगा दिया। लोग निजी बिजली कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाने और मौके पर ही मुआवजा देने की मांग करने लगे।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बिजली कंपनी के अधिकारियों को मौके पर बुलाया। पुलिस बिजली कंपनी के अधिकारियों ने लोगों से समझाइश कर जाम खुलवाया। बिजली कंपनी ने आश्वासन दिया है कि जांच के बाद नियमानुसार मुआवजा पशुपालक को दिया जाएगा। इस आश्वासन के बाद लोग शांत हुए। लोगों ने इस संबंध में अनंतपुरा थाने में शिकायत भी दी है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत