1 लाख की घूस लेते वार्ड पंच गिरफ्तार
जयपुर ! जालोर एसीबी ने मांडवला पंचायत के वार्ड पंच को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने पीड़ित के खिलाफ जिला परिषद सीईओ और पुलिस थाने में की गई शिकायत में मदद करवाने की एवज में 11 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी। पीड़ित की शिकायत पर एसीबी ने ट्रैप योजना बनाकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की जालोर इकाई को पीड़ित ने शिकायत दी कि उसके खिलाफ मुख्य कार्यकारी अधिकारी, जिला परिषद जालोर एवं पुलिस थाना में की गई शिकायत में मदद करवाने की एवज में मांडवला ग्राम पंचायत का वार्ड पंच भगवानाराम 11 लाख रुपए की रिश्वत राशि मांग कर परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि एसीबी जोधपुर के उप महानिरीक्षक कैलाश चंद विश्नोई के सुपरवीजन में एसीबी जालोर इकाई के एएसपी महावीर सिंह राणावत के नेतृत्व में शिकायत का सत्यापन किया गया। शिकायत सही पाए जाने पर ट्रैप योजना बनाई गई। शनिवार को पुलिस निरीक्षक राजेन्द्र सिंह और उनकी टीम ने ट्रैप कार्रवाई करते हुए भगवानाराम पुत्र जेठाराम निवासी मांडवला को पीड़ित से 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। एसीबी टीम आरोपी वार्ड पंच को गिरफ्तार कर कोतवाली पुलिस थाने लेकर पहुंची, जहां पर एसीबी टीम उससे पूछताछ कर रही है। एसीबी टीम आवास व अन्य ठिकानों पर तलाशी भी ली जा रही है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें