कार रिवर्स करते ही पिता और दो बेटों की मौत, यूं कुएं में समा गईं 3 जिंदगियां

 


सागर. मध्य प्रदेश के सागर से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां गुरुवार रात एक हादसे में टीचर पिता और दो मासम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। तीनों की जान कुएं में डूबने से हुए है। यह भयानक हादसा उस वक्त हुआ जब शिक्षक अपने बच्चों को कार में घुमाकर वापस अपने घर लौट रहे थे। इसी दौरान जैसे ही उन्होंने कार को रिवर्स लिया तो वह 5 फीट गहरे कुएं में जा गिरी।

कुएं में देखते ही चीख पड़े लोग...
दरअसल, यह दर्दनाक एक्सीडेंट गुरुवार रात करीब 9 बजकर 45 मिनट में शहर की गोविंदनगर कॉलोनी में हुआ। जहां पेशे से शिक्षक हिमांशु तिवारी अपने परिवार के साथ रहते थे। हिमांशु अपने 2 बेटे नित्यांशु (14) उर्फ बिट्टू तिवारी और धनंजय (10) उर्फ ध्रुव तिवारी की जिद पर उनको कार में घुमाने के लिए ले कर गए थे। जबकि पत्नी मणिप्रभा घर पर ही थीं। टीचर जैसे ही लौटकर घर आए तो उनकी कार अचानक कुएं में जा गिरी। कुएं में कुछ गिरने की आवाज सुनकर लोगों ने झांककर देखा तो उसमें उनको एक कार दिखाई दी। इसके बाद परिवार के लोग आ गए और चीख-पुकार मच गई।

कार में नहीं था दोनों बेटों का शव
वहीं हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया गया। काफी देर मशक्कत करने के बाद तीनों शव और कार को कुएं से बाहर निकाला गया। बता दें कि कार के अंदर सिर्फ हिमांशु का शव था, जबकि दोनों बच्चों के शव कुएं से बरामद किए गए। बाद में कांटा डालकर बड़े बेटे बिट्टू का शव निकाला गया। वहीं फिलहाल पुलिस हादसे वाली जगह पर लगे सीसीटीवी को खंगाल रही है। ताकि जांच पड़ताल में मदद मिल सके।

बेटे की खुशी के लिए रोजाना उसे कार से घुमाते थे
बता दें कि पत्नी मणिप्रभा को उनके पति और बेटों की मौत की खबर रात को नहीं दी गई। उनको बस परिवार ने इतना बताया कि तीनों ठीक हैं, अस्पताल में इलाज चल रहा है। वहीं परिवार ने बताया कि हिमांशु रोजाना अपने बड़े बेटे बिट्टू को खाना खाने के बाद कार से घुमाया करते थे, क्योंकि वह जन्म से ही दिव्यांग है। उसे घुमाने के लिए पिता ने कार खरीदी थी। इसलिए उसे खुश करने के लिए ले जाया करते थे। लेकिन गुरवार रात वह अपने दोनों बेटों को घुमाने लेकर गए थे। उनको क्या पता था कि वह घूमने नहीं, बल्कि मौत से मिलने जा रहे हैं। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली