महिला जयपुर एयरपोर्ट पर पकड़ाई, पेट में ड्रग्स के 70 पैकेट छुपाने का शक
राजस्व खुफिया निदेशालय ने जयपुर एयरपोर्ट पर लगातार तीसरे दिन कार्रवाई की है। डीआरआई ने एयरपोर्ट पर एक महिला यात्री को हिरासत में लिया है। जिसके पेट में ड्रग्स के करीब 70 पैकेट होने की बात सामने आई है। महिला को पेट की जांच के लिए भेजा गया है। महिला यात्री युगांडा से आई है, जिसे हिरासत में ले लिया गया है। बता दें कि बुधवार को भी एक तस्कर की बैग से चार किलो सोना मिला था। तस्कर ने प्रेस में सोना छुपाकर रखा था। वहीं मंगलवार को भी डीआरआई ने शारजाह से आए तीन तस्कर को गिरफ्तार किया था। हैरानी की बात है कि एक तस्कर सोने की चार बॉल निगल गया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया। दो तस्करों के प्राइवेट पार्ट से सोने के दो-दो कैप्सूल निकाले गए। जिसकी कीमत 40 लाख रुपये है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें