डरा रही कोरोना की रफ्तार, 9 गुना बढ़े मामले, फिर लगेगा लॉकडाउन !
नई दिल्ली कोरोना वायरस का खतरा अभी टला नहीं है। देश में एक बार फिर कोरोना की चौथी लहर की आहट सुनाई दे रही है। कई राज्यों में तेजी से दैनिक मामलों में इजाफा देखने को मिल रहा है। इस बीच राजधानी दिल्ली से भी डराने वाली खबर सामने आई है। दिल्ली में लगातार कोविड-19 के केस बढ़ रहे हैं। बीते ढाई हफ्ते की बात करें तो दिल्ली में नए मामलों में 9 गुना की बढ़ोतरी देखने को मिली है। जो निश्चित रूप से चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल दिल्ली सरकार ने हाल में डीडीएमए की बैठक के जरिए राजधानी में पाबंदियां बढ़ाई है। रेड जोन के साथ-साथ कंटेनेमेंट जोन में बढ़ोतरी की गई है, अब हालात यही रहे तो जल्द ही लॉकडाउन जैसे कड़े फैसले भी लिए जा सकते हैं। देश में कोरोना की चौथी लहर की आहट शुरू हो गई है। 24 घंटे में 3,377 नए मामले सामने आए हैं औऱ 60 मरीजों की मौत हुई है। जबिक दिल्ली में भी लगातार 1000 से ऊपर दैनिक मामले बने हुए हैं। दिल्ली सरकार के कोविड बुलेटिन के मुताबिक, गुरुवार को राजधानी में कोरोना के 1,490 नए मामले सामने आए हैं और 2 मरीजों की मौत हुई है। वहीं एक्सपर्ट्स भी सरकार को नाइट कर्फ्यू से लेकर अन्य पाबंदियां लगाने की सलाह दे रहे हैं। हालांकि अब तक सरकार की ओर से इसके संकेत नहीं मिले हैं। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि घबराने की बात नहीं है। मामले बढ़ रहे हैं, लेकिन स्थिति अभी गंभीर नहीं हुई है क्योंकि लोगों में गंभीर बीमारी नहीं हो रही है। ऐसे बढ़ दिल्ली में बढ़ रहा कोरोना |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें