धार्मिक चबूतरा तोडऩे का मामला- जेसीबी चालक सहित दो लोग शांतिभंग में गिरफ्तार
भीलवाड़ा हलचल. जिले के फूलियाकलां थाने के भगवानपुरा गांव में शिवजी का धार्मिक चबूतरा तोड़कर मूर्तियों को दूसरे मंदिर में रखने के मामले में फूलियाकलां थाना पुलिस ने जेसीबी चालक सहित 2 लोगों को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया । फूलियाकलां थानाधिकारी ओ.पी. नायक ने बीएचएन से कहा कि गुरुवार की देर शाम को भगवानपुरा में शिवजी भगवान के पुराने चबूतरे को कुछ लोगों ने ग्रामीणों की अनुमति लिए बिना जेसीबी से तुड़वा दिया था । इससे पहले मंदिर की सभी मूर्तियों को पास के हनुमान मंदिर में रखवा दिया। तोडफ़ोड़ का पता चलने पर ग्रामीण आक्रोशित हो गये थे। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंच कर मामला शांत करवाया और घटना को लेकर जेसीबी चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया। थानाधिकारी नायक ने बताया कि ग्रामीणों की रिपोर्ट पर कार्रवाई करते हुये पवन पुत्र मोती लौहार निवासी भगवानपुरा एवं जेसीबी चालक धर्मीचंद पुत्र रामलाल खटीक निवासी गुलाबपुरा को शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें