नौ माह से पांच साल तक के बच्चों को आज से पिलाई जा रही है विटामिन ए की खुराक

 


भीलवाड़ा।

विटामिन ए की कमी के कारण बच्चों पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव को रोकने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से 9 माह से 5 साल के बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाई जा रही है। इसके लिए 30 अप्रेल से 30 मई तक विटामिन ए कार्यक्रम के तहत विशेष अभियान चलाया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मुस्ताक खान ने बताया कि इसके लिए महिला एवं बाल विकास विभाग का भी सहयोग लिया जा रहा है। विभाग की ओर से प्रति वर्ष दो बार बच्चों को विटामिन ए खुराक पिलाने के लिए विशेष कार्यक्रम चलाया जाता है। 
इसके लिए जिला, ब्लॉक, सेक्टर एवं आंगनबाड़ी स्तर पर कार्य योजना तैयार की जा रही है। 

अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी ने बताया कि जिले में 30 अप्रैल से चलाएं जाने वाले विटामिन ए अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु चिकित्सा अधिकारियों और चिकित्सा कर्मियों को पाबंद किया गया है।

विभाग की ओर से चिकित्सा संस्थानों, उप स्वास्थ्य केंद्र, पीएचसी, सीएचसी, सैटेलाइट, उप जिला अस्पताल व जिला अस्पताल में विटामिन ए की उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी।  जिले में आशा सहयोगिनियों द्वारा घर घर जाकर विटामिन ए की खुराक के लिए बच्चों की पहचान कर ड्यू लिस्ट तैयार की जाएगी। 

इस दौरान आंगनबाडी केंद्रों शहरी व ग्रामीण, उप स्वास्थ्य केंद्र, शहरी क्षेत्र में अरबन पीएचसी में सभी नौ माह से पांच वर्ष के बच्चों को विटामिन ए की दवा पिलाई जाएगी। इस दौरान कोविड गाइड लाइन का पालन भी किया जाएगा।  इसके लिए सभी बीसीएमओ चिकित्सा अधिकारी प्रभारियों को निर्देश दिए गए हैं। 

भीलवाड़ा शहर माणिक्य नगर स्थित आंगनवाड़ी केंद्र पर हुआ उद्घाटन

कार्यक्रम का उद्घाटन अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सीपी गोस्वामी और भीलवाड़ा शहर महिला सुपरवाइजर श्रीमती स्नेहलता पारिक द्वारा बच्चों को विटामिन ए पिलाकर किया गया l  इस अवसर पर आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शहीद अभिभावक उपस्थित रहेl

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली