आरएएस अधिकारी को पूछताछ के लिए ले जाने के मामले ने पकड़ा तूल; आरएएस एसोसिएशन ने सीएस को दी शिकायत, सस्पेंड करने की मांग

 


जयपुर। दो दिन पहले एसीबी की तरफ से एक सीनियर आरएएस अधिकारी को बिना प्रोसेस के पूछताछ के लिए ले जाने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। इसे लेकर आरएएस एसोसिएशन ने मुख्य सचिव ऊषा शर्मा को शिकायत दी और संबंधित एसीबी के अधिकारी को सस्पेंड करने की मांग की। इस पूरे घटनाक्रम के बाद ब्यूरोक्रेसी में ही टकराव की स्थिति बन गई है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद एसीबी से लेकर सीएमओ दफ्तर तक हलचल मच गई है।

दर असल दो दिन पहले आरएएस अधिकारी भागचंद बधाल को पूछताछ के लिए एसीबी के एडिशन एसपी नरोत्तम वर्मा अपने साथ ले गई। आरएएस अधिकारी को बिना किसी प्रोसेस के पूछताछ के मामले ने ब्यूरोक्रेसी में हलचल मच गई। मामला मुख्य सचिव तक पहुंच गया। यहां एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने बताया कि इस तरह बिना किसी प्रोसेस के एक सीनियर रैंक के अधिकारी को एसीबी पूछताछ के लिए उठा ले जाती है और बाद में एक एसआई रैंक का अधिकारी उनसे पूछताछ करता है, ये बेहद शर्मनाक और दुर्भायपूर्ण है।

एक सीनियर आरएएस अधिकारी को बिना किसी सबूत के एसीबी पूछताछ के लिए कैसे ले जा सकती है? इस दौरान एक आरएएस अधिकारी ने तो इतना तक कह दिया कि मेरी और पूछताछ के लिए ले जाने वाले एसीबी के अधिकारी की संपत्ति की जांच करवा लो, दूध का दूध-पानी का पानी हो जाएगा। जिसकी संपत्ति आय से ज्यादा हो उसे जेल में डाल दो।

मुख्य सचिव ने मामले को सुलझाने के लिए एसीबी के उच्च अधिकारियों को भी बुलाया और एसीबी के अधिकारी से माफी मंगवाने की बात कही, लेकिन आरएएस एसोसिएशन के अधिकारी एसीबी अधिकारी के सस्पेंशन की मांग पर अड़े रहे। उन्होंने दो टूक कहा कि पूरे राजस्थान में हड़ताल पर भी जाना पड़ा तो जाएंगे, लेकिन इस बार माफी नहीं सस्पेंशन चाहिए।

एक पोस्ट के बाद हरकत में आई एसोसिएशन
एसीबी अधिकारियों के पूछताछ पर ले जाने के बाद आरएएस अधिकारी ने अपनी पीड़ा अपने ही कैडर के अफसरों से शेयर की। उन्होंने अधिकारियों के बनाए एक सोशल मीडिया ग्रुप पर अपनी पोस्ट में लिखा कि "एसीबी कल मुझे ले ही गई, ट्रीट भी ऐसे किया जैसे में भ्रष्ट हूं। यह आरएएस कैडर का दुर्भाग्य ही कहूंगा। कुछ अधिकारी इसे सामान्य बात मान सकते हैं, लेकिन यदि मुझे एसीबी ले जा सकती हैं तो फिर सभी को इसके लिए तैयार रहना चाहिए'। यह पोस्ट अफसरों के ग्रुप पर जबरदस्त वायरल हुई और इस पर अफसरों ने अलग-अलग कमेंट किए। इस पोस्ट के बाद आरएएस एसोसिएशन ने इसे गंभीरता से लेकर रणनीति बनाई।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली