नशे में युवक ले भागा होटल संचालक की टीयूवी, खंभे से भिड़ाई, हुआ गिरफ्तार

 


  

 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
नशे में मदहौश युवक, एक होटल संचालक की जेब से नकदी व चॉबी निकालने के कार कार ले उड़ा। करीब आठ से दस किलोमीटर दूर जाने के बाद कार, बेकाबू होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। मौके पर पहुंची जहाजपुर पुलिस ने शराब पीकर वाहन चलाने पर युवक, जबकि कागजात के अभाव में कार को जब्त कर लिया। वहीं शक्करगढ़ पुलिस का कहना है कि होटल पर हुई घटना की अभी कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हुई है।  
 जहाजपुर थाने के एएसआई चेतन प्रकाश ने बीएचएन से कहा कि शक्करगढ़ थाना सर्किल में स्थित चीकू होटल का संचालक अशोक मीणा बीती रात होटल पर सोया हुआ था। इस दौरान टीयूवी कार की चॉबी खाट पर रखी थी। उन्होंने बताया कि मनीष मीणा नायक युवक होटल पर पहुंचा। आरोप है कि मनीष ने खाट पर रखी अशोक मीणा की कार की चॉबी व उनकी जेब से 14 हजार रुपये निकाल लिये। इसके बाद मनीष कार को लेकर जहाजपुर की ओर रवाना हो गया। इसकी भनक लगने पर होटल से भी कुछ लोग मनीष और कार की तलाश में निकल पड़े। नशे में धुत्त मनीष ने कार को बिंध्याभाटा में पेट्रोल पंप के पास बिजली के खंभे से भिड़ा दिया। इससे खंभा व कार क्षतिग्रस्त हो गई। सूचना मिलने पर जहाजपुर थाने से एएसआई चेतन प्रकाश भी मौके पर पहुंच गये। पुलिस ने शराब पीये मनीष मीणा को पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने के आरोप में गिरफ्तार कर , कागजात नहीं होने पर कार जब्त कर ली।  उधर, शक्करगढ़ पुलिस का कहना है कि होटल पर हुई नकदी व कार चोरी की घटना की कोई रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है। 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली