भाजपा सोशल मीडिया मंडल संयोजकों, सहसंयोजकों की घोषणा

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज

भारतीय जनता पार्टी सोशल मीडिया विभाग के प्रदेश संयोजक योगेंद्र राजपुरोहित, भाजपा जिलाध्यक्ष लादुलाल तेली, अजमेर संभाग प्रभारी अनुपम गोयल की सहमति से सोशल मीडिया जिला संयोजक अजीत सिंह केसावत ने मंडल संयोजको व सह संयोजकों की घोषणा की । जो जिले में होने पार्टी के कार्यक्रमो व संगठनात्मक गतिविधियों का सोशल मीडिया के माध्यम से प्रचार प्रसार कर पार्टी कार्यकर्ताओं व आम जनता तक पहुंचाएंगे । 

जिला सह मीडिया प्रभारी अंकुर बोरदिया ने बताया कि केसावत ने भीलवाड़ा विधानसभा के अंतर्गत सुभाष मण्डल संयोजक गौरीशंकर श्रीवास्तव, शास्त्री मण्डल संयोजक संजय ओदिच्य, सह-संयोजक देवेन्द्रसिंह सारस्वत, कमलेश पारीक, गणेश मण्डल संयोजक आकाश मालावत, सह-संयोजक रोहित जैन, पारस जीनगर, आसीन्द विधानसभा के अंतर्गत आसीन्द नगर संयोजक ईश्वर सिंधी, सह-संयोजक सुनिल छीपा, देवीलाल माली, गुलाबपुरा संयोजक सोमेश्वर पाण्डे, सह-संयोजक रेखाकंवर, शिमला सर्वा, बदनोर संयोजक दिनेशकुमार, सह-संयोजक प्रकाश, एश्वर्या, हुरड़ा संयोजक माणक रायका, सह-संयोजक छोटूलाल साहू, विनोद नायक, माण्डल विधानसभा के अंतर्गत ज्ञानगढ़ संयोजक राजूसिंह पंवार, सह-संयोजक सविता रावत, दाऊ गुर्जर, करेड़ा संयोजक हेमेन्द्र जीनगर, सह-संयोजक नारायण गुर्जर, मनीषा पाराशर, सुवाणा संयोजक राजेश शर्मा, सह-संयोजक पवन पारीक, आशा मीणा, माण्डलगढ़ विधानसभा के अंतर्गत बिजौलियां संयोजक कालू पुरी, सह-संयोजक अजय ब्रह्मभट्ट, महुआ संयोजक कृष्णगोपाल सिंह, सह-संयोजक किशनलाल धाकड़, प्रेमदेवी शर्मा, माण्डलगढ़ नगर संयोजक रमेश सुथार, सह-संयोजक प्रदीप सोनी, सह-संयोजक दीपिका पटवा को मनोनीत किया है । 

इसी प्रकार सहाड़ा विधानसभा के अंतर्गत गंगापुर ग्रामीण संयोजक मुकेश जाट, सह-संयोजक मुरलीधर सुखवाल, जगदीशचन्द्र शर्मा, मोखुन्दा संयोजक मुकेश मेवाड़ा, सह-संयोजक देवीलाल तेली, मीरा रावल, रायपुर संयोजक विशाल वैष्णव, सह-संयोजक सरोजदेवी, नारायण जाट, सहाड़ा ग्रामीण संयोजक रमेश जाट, सह-संयोजक कुलदीपसिंह राणावत, माया प्रजापत, शाहपुरा विधानसभा के अंतर्गत फुलियाकलां संयोजक कालू पण्डा, सह-संयोजक कैलाशचन्द्र वैष्णव, प्रधान गुर्जर, शाहपुरा नगर संयोजक नवीन मराठा, सह-संयोजक हिमांशु कसेरा, पिंकी कोली, शाहपुरा ग्रामीण संयोजक सुरेश भट्ट, सह-संयोजक हेमराज कुमावत, ओमप्रकाश तेली, बनेड़ा ग्रामीण संयोजक बाबुलाल माली, सह-संयोजक हेमराज कुमावत, किशनमाली, रायला ग्रामीण संयोजक सांवरमल साहू, सह-संयोजक हेमराज साहू, कालू गुर्जर, जहाजपुर विधानसभा के अंतर्गत जहाजपुर नगर संयोजक महेन्द्र खटीक, सह-संयोजक चिराग मीणा, प्रकाशमाली, जहाजपुर ग्रामीण संयोजक नारायणलाल धाकड़, सह-संयोजक श्यामलाल धाकड़ लक्ष्मी धाकड़, शक्करगढ़ संयोजक हरि मीणा, सह-संयोजक राहुल सेन, दिलखुश मीणा, गाडोली संयोजक महेन्द्रकुमार मेघवंशी, सह-संयोजक विरेन्द्रसिंह मीणा संजना मेघवंशी को मनोनीत किया है l

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली