बीमार महिला को ठीक करने व बेटे की शादी का झांसा देकर नकदी व गहने ले उड़ा तांत्रिक चढ़ा पुलिस के हत्थे
उदयपुर. सुखेर थाना क्षेत्र में बीमार महिला को ठीक करने और बेटे की शादी कराने का झांसा देकर तांत्रिक जेवरात नकदी लेकर चम्पत हो गया। इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए हुए तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार तांत्रिक से ठगे गए आभूषण व नकदी बरामद करने के लिए पुलिस गहनता से पूछताछ कर रही है। थानाधिकारी दलपत सिंह राठौड़ ने बताया कि टीम ने मुखबिर की सूचना और तकनीकी सहयोग से ठगी करने वाले अभियुक्त रामलाल पुत्र भीखाराम निवासी सरगरों और मेघवालों का मोहल्ला, बाली जिला पाली हाल भीम जिला राजसंमद को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने महिला से सोने के आभूषण और नकदी ठगी करने की वारदात स्वीकार की है। यह है मामला प्रार्थिया कलावती पत्नी देवीलाल निवासी बेदला ने रिपोर्ट दी कि वह बीमार रहती है। बेटे भरत को उसके दोस्त देवा ने बताया कि एक तांत्रिक बाबा हैं, जो तंत्र विद्या से बीमारी को ठीक कर देते हैं। इस पर बेटा तांत्रिक रामलाल मीणा को घर पर लेकर आया। तांत्रिक ने कहा कि कर्म-तंत्र के दौरान आपके घर में पड़े सोने के जेवरात व रूपए एक पोटली में बांध माताजी के स्थान के सामने रखने पड़ेगा। इस पर महिला ने घर में रखे सोने के जेवरात एक मंगलसूत्र मय पेंडल, चार सोने की चूड़ियां, एक जोड़ी सोने की कान की गुटियां, सोने के तीन इयरिंग, एक चैन, आठ मोती सोने के, एक कान की बाली, एक कान का लॉग तथा 40 हजार रूपए नगद, एक रूमाल में बांध रामलाल को दिए। जो उसने माताजी के सामने रख दिये। तान्त्रिक ने एक पोटली और रख दी। तन्त्र विद्या खत्म होने के बाद एक पोटली रामलाल लेकर चला गया और दूसरी हमें पकड़ा कर बताया कि इसे कल खोलना है। तांत्रिक यह भी कहा कि यदि आज खोल दी तो तन्त्र विद्या फेल हो जायेगी।जब महिला ने दूसरे दिन पोटली को खोल कर देखा तो अन्दर कंकड़ एवं कचरा था। ज्वेलरी व नकदी नहीं थी। इस पर महिला ने तांत्रिक से सम्पर्क किया तो उसने आभूषण व पैसे देने से मना कर दिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें