श्रमिक दिवस पर भीलवाड़ा मजदूर संघ की ओर से रक्तदान शिविर के लिए तैयारियां पूरी
भीलवाड़ा हलचल न्यूज मजदूर (श्रमिक) दिवस पर रविवार एक मई को वस्त्रनगरी में भीलवाड़ा मजदूर संघ (टेक्सटाइल लेबर) की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए शनिवार शाम तक तैयारियां पूरी कर ली गई। संघ की ओर से ये श्रमिक दिवस पर आयोजित होने वाला दसवां रक्तदान शिविर होंगा। शिविर में उन श्रमिकों के परिजनों को आर्थिक सहायता भी प्रदान की जाएगी जिनका गत एक वर्ष में किसी घटना-दुघर्टना में आकस्मिक निधन हो गया। भीलवाड़ा मजदूर संघ टेक्सटाइल लेबर के अध्यक्ष पन्नालाल चौधरी ने बताया कि संघ की ओर से 11 वर्ष पहले वर्ष 2011 में श्रमिक दिवस पर रक्तदान शिविर आयोजित करने की शुरूआत की गई थी। पिछले दो वर्ष कोरोना महामारी के कारण श्रमिक दिवस पर रक्तदान शिविर का आयोजन नहीं हो पाया था। इस बार संघ की ओर से एक मई रविवार सुबह 7 से शाम 7 बजे तक भीलवाड़ा रीको एरिया 4 फेज, मंगलम यार्न गोडाउन (पुरानी रोलेक्स) पर रक्तदान शिविर आयोजित होगा। शिविर के माध्यम से करीब 1500 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है। संघ के मंत्री बंशीलाल माली ने बताया कि संघ के सदस्य शिविर को सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है। सभी को रक्तदान करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। शिविर में समाज के विभिन्न वर्गो से सम्मानित अतिथिगण सुबह 9.15 बजे रक्तदाताओं की हौंसला अफजाई करने के लिए पधारेंगे। मजदूर संघ के उपाध्यक्ष नंदलाल माली ने बताया कि श्रमिकों के साथ उद्योग संचालक व प्रबंधक भी रक्तदान शिविर की सफलता के लिए सहयोग प्रदान कर रहे है। शिविर में रक्त संग्रहण के लिए भीलवाड़़ा के तीन ब्लड बैकों के साथ जयपुर के दो ब्लड बैंक से भी टीमे आएगी। उन्होंने बताया कि रक्तदान शिविर के दौरान संघ की ओर से श्रमिक उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के दीघापुर निवासी श्रीनाथ पांडे का कोरोना से निधन होने एवं मैनपुरी निवासी श्रमिक अजयपालसिंह एवं उनकी पत्नी ममतादेवी का दुर्घटना में निधन होने से परिजनों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी। भीलवाड़ा मजदूर संघ के संगठन मंत्री दिनेश पाराशर, महासचिव विक्रम सिंह, सह सचिव राजूराम जाट, कोषाध्यक्ष सुखराम प्रजापत, प्रचार मंत्री कमल गुर्जर आदि पदाधिकारी भी रक्तदान शिविर सफल बनाने के लिए तैयारियों में जुटे हुए है।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें