निष्पक्ष जांच, आरोपियों की गिरफ्तारी और अतिक्रमण हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग को लेकर एसपी को सौंपा ज्ञापन

 


भीलवाड़ा हलचल न्यूज
रायला थाना क्षेत्र के एकलिंगपुरा गांव की महिला ने गांव के ही कुछ लोगों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी है। 
एकलिंगपुरा निवासी मंजू देवी माली पत्नी संपत माली ने एसपी को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि प्रार्थिया अपने परिवारजन सहित पुश्तैनी खरीदशुदा भूखंड पर मकान बनाकर 1997 से रहते आ रहे हैं। 20 फरवरी 2022 को अभियुक्त नन्दा पुत्र तेजू गाडरी, भागुता पुत्र तेजू गाडरी, तुलसीराम पुत्र श्रीकिशन गाडरी, हजारी पुत्र मांगू गाडरी, बक्षु पुत्र मांगू गाडरी, श्रवण पुत्र बक्षु गाडरी, जगदीश पुत्र काना गाडरी, प्रभु पुत्र काना, महावीर पुत्र नंदा गाडरी, रघुनाथ पुत्र सेवा गाडरी, हेमा पुत्र भैरू गाडरी, रामलाल पुत्र भैरू गाडरी, काना पुत्र तेजू गाडरी निवासी एकलिंगपुरा भीलवाडा हम सलाह होकर आए। मकान व भूखण्ड पर कब्जा करने की नियत से न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद हाथों में हथियार लेकर जान से मारने की नियत से घर में घुसकर जेसीबी से मकानों में तोड़फोड़ कर अवैध रूप से लकड़ी के खम्भे व तारबन्दी कर अतिकमण करते हुए हमारा आवागमन रास्ता बन्द कर दिया और धमकी दी कि अगर इस मकान से बाहर निकले तथा हमारी तारबंदी को हटाया तो तुम सब के हाथ पैर तोड़़ देंगे। इसके बाद से हमारा उक्त मकान से बाहर आना जाना बन्द हो गया और टै्रक्टर ट्रॉली, सामान व पशु भी अंदर ही हैं। आरोपियों द्वारा किया गया कार्य सीसीटीवी में कैद है। इस संबंध में रायला पुलिस थाने में मामला दर्ज कराया गा लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और न ही तारबंदी हटाई गई है। परिजनों का जीना दूभर हो गया है और परिवार मकान का उपयोग नहीं कर पा रहा है। ज्ञापन में आरोप लगाया गया है कि पुलिस आरोपियों को बचाने का प्रयास कर रही है। ज्ञापन में मामले की निष्पक्ष जांच किसी अन्य अधिकारी से कराने, आरोपियों को गिरफ्तार करने और उनके घर पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटाकर रास्ता खुलवाने की मांग की गई है।
 

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली