जिला प्रमुख के रिश्तेदारों से मारपीट

 


टोंक .

कोतवाली थाना क्षेत्र में बीती रात दो युवकों ने एक व्यापारी से मारपीट कर दी। व्यापारी को बचाने आए 2 अन्य युवकों से भी आरोपियों ने मारपीट कर दी, जिससे वह घायल हो गए। मारपीट में घायल व्यापारी विपिन जैन जिला प्रमुख सरोज बंसल के जेठ का बेटा है और आरोपी उसके पड़ोसी है। घायल व्यापारी ने थोड़ी दूरी पर स्थित अपने घर पहुंचकर परिजनों को जानकारी दी। इस पर घायल व्यापारी के पिता ने अपने परिचितों को बुलाया और पड़ोसी को मारपीट का उलाहना देने गए। लेकिन आरोपी के पिता और वहां पहले से ही मौजूद 8-10 लोगों ने पीड़ित परिवार के साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान पड़ोस के लोगों ने बीच-बचाव किया। सूचना मिलने पर डीएसपी भी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घटनाक्रम की जानकारी ली। पुलिस मामले में मुख्य आरोपी शाहिल को पकड़कर थाने ले आई।

सीआई जितेंद्र सिंह ने बताया कि विकास विहार कॉलोनी निवासी विपिन जैन (27) ने रिपोर्ट दी है। उसमें बताया कि वह करीब 9.15 बजे औद्योगिक क्षेत्र में ऑयल मील से स्कूटी लेकर घर जा रहा था। इस दौरान डिपो क्षेत्र में रोड पर सामने से आ रहे पड़ोसी शाहिल पुत्र असलम ने उसे टक्कर मार दी। इस पर उसने ध्यान से बाइक चलाने की बात कही। इस पर आरोपी शाहिल और उसके पीछे बैठे युवक ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। विपिन के चिल्लाने की आवाज सुनकर पड़ोसी जयप्रकाश (36) और दिनेश जैन (42) आए और बीच-बचाव किया। लेकिन आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और फरार हो गए।

विपिन ने बताया कि उसने घर पहुंचकर परिजनों को पूरी जानकारी दी तो परिजन कुछ परिचितों को साथ लेकर आरोपियों के घर शिकायत करने गए। जहां आरोपी शाहिल के पिता असलम और वहां पहले से ही मौजूद 8-10 लोगों ने उनके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया। इस दौरान मोहल्ले के लोगों ने बीच-बचाव किया। सीआई ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी शाहिल को पकड़ लिया और थाने ले आई। उन्होंने बताया कि मामले में जांच की जा रही है। घायल विपिन जैन के चचेरे भाई जिला प्रमुख सरोज बंसल के पति नरेश बंसल ने बताया कि पुलिस सही समय पर पहुंच गई, वरना पीड़ित परिवार पर बड़ा हमला हो सकता था।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली