महिला पत्रकार से वसूली की कोशिश करने वाले पांच युवक जेल से गिरफ्तार
चित्तौडग़ढ़ हलचल। जिले की निकुंभ पुलिस ने मध्यप्रदेश की एक महिला पत्रकार को वाहन सीज के नाम पर परेशान कर अवैध वसूली करने के मामले का खुलासा करते हुये 5 आरोपितों को गिरफ्तार किया है। ये सभी निम्बाहेड़ा जेल में लूट के एक मामले में न्यायिक अभिरक्षा में थे। निंकुंभ थानाधिकारी यशवंत सिंह ने कहा कि इंदौर की महिला पत्रकार डॉक्टर कल्पना सक्सेना 19 अप्रैल को कार से इंदौर से सांवरिया जी दर्शन के लिए जा रही थी। निकुम चौराहे के पास कुछ युवकों ने खुद को सीजिंग ऑफिसर बताकर सम्सेना की कार को रुकवा लिया और चाबी निकाल ली। इन लोगों ने कार छोडऩे के बदले रुपयों की मांग की। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें