प्रेमी के कहने पर मां को जहर देकर जान ले ली
कोलकाता. जिस मां ने जन्म दिया पाला-पोसा बड़ा किया उसी के खून ने ही मां को मार डाला। रिश्तों को शर्मसार करने वाली घटना मेदिनीपुर के पटनाबाजार की है। यहां प्यार की राह में मां को कांटा बनते देख प्रेमी के कहने पर नाबालिग ने अपनी ही मां को जहर देकर जान ले ली। शव का दाह संस्कार करने के कुछ दिनों बाद नाबालिग के अपने प्रेमी के साथ चैट से मामले का खुलासा हो गया। पुलिस में शिकायत दर्ज कराये जाने पर मामले की जांच के बाद पुलिस ने नाबालिग लड़की समेत चार जनों को गिरफ्तार कर लिया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें