चितोड़गढ से ले जाये गए हथियारों से महाराष्ट्र में दंगा फैलाने की साजिश! पुलिस ने पकड़ा हथियारों का जखीरा, तलवार और खंजर से भरी मिली कार
धुले, महाराष्ट्र की धुले पुलिस ने चित्तौड़गढ़ से ले जाए गए हथियारों का बड़ा जखीरा पकड़ने से सनसनी फैल गई है। सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्य को दंगों की आग में झुलसाने की साजिश चल रही है। आगरा हाइवे पर पुलिस ने एक स्कार्पियो से 89 तलवारें और एक खंजर बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि इन हथियारों को लेकर वे चित्तौड़गढ़ से लेकर आ रहे थे और इन्हें जालना ले जाना था। कैसे पुलिस के हाथ लगे कहां से हथियारों का कनेक्शन बड़ी साजिश की बू- बीजेपी यह हथियार गंगरार के तो नहीं चित्तौड़गढ़ भीलवाड़ा मार्ग पर गंगरार कस्बे में सड़क पर ही इस तरह के हथियार खुलेआम बिकते हैं झूले में पकड़े गए हत्यार कहीं यहीं से तो नहीं भेजे गए इसकी भी जांच चल रही है |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें