गौ-तस्करी के मामले में भीलवाड़ा के दो आरोपी गिरफ्तार
अजमेर/ श्रीनगर थाना अंतर्गत लवेरा गांव की सरहद से सात माह पहले गायों व बछड़ों को बूचड़खाने में बेचने ले जाने के आरोप में फरार चल रहे दो युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शनिवार को दोनों को न्यायालय में पेश करेगी। श्रीनगर थाना प्रभारी गणपत सिंह राजावत ने बताया कि पिछले साल 2 अक्टूबर को लवेरा सरहद के पास बाहर से आए तीन युवक अवैध रूप से गौ तस्करी करके गाय बछड़ों को बूचड़खाने बेचने के लिए ले जा रहे थे । ग्रामीणों को जानकारी होने पर उन्हें घेरकर पकड़ लिया था। उस समय मौके पर शैतान बंजारा ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया । पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया था । जबकि अन्य दो व्यक्ति मौके से भाग छूटे। काना खेड़ी निवासी मेघराज रावत पुत्र फूल सिंह ने गौ तस्करी का मामला दर्ज कराया था। श्रीनगर थाना पुलिस ने 7 माह से फरार चल रहे दिनेश पुत्र गोटिया बंजारा 20 तथा राजकुमार उर्फ राहुल उर्फ कुका पुत्र किशन बंजारा 20 निवासी फलासेड पुलिस थाना पारोली जिला भीलवाड़ा को गिरफ्तार किया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें