बिजली कटौती का भाजपा ने सड़क पर उतर कर किया विरोध, बीच सड़क लकड़ी जलाकर बनाया कोयला गहलोत सरकार को भेजा, कटौती रोकने की मांग

 


 भीलवाड़ा हलचल न्यूज.
भीलवाड़ा जिले की जन समस्याओं एवं अघोषित विद्युत कटौती को लेकर शुक्रवार को भाजजा ने  अनूठा प्रदर्शन करते हुये कलेक्ट्रेट के बाहर लकड़ी जलाकर कोयला ही नहीं बनाया, बल्कि इस कोयले को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को सुपुर्द कर बिजली कटौती रोकने की मांग की है।  इससे पहले भाजपा जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी, कार्यकर्ता  अधीक्षण अभियंता कार्यालय पहुंचे, जहां   गहलोत सरकार के खिलाफ  प्रदर्शन कर जबरदस्त नारेबाजी की ।  
भाजपा जिलाध्यक्ष लादू लाल तेली ने इस मौके पर कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि रोजगार और  युवाओं को बेरोजगारी भत्ते को लेकर कांग्रेस सराकार द्वारा की गई  वादाखिलाफी के कारण आज का युवा त्रस्त हैं। भर्ती परीक्षाओं मे घोटाले से योग्य युवा विद्यार्थियों के साथ अन्याय हो रहा है। बेरोजगार युवा परेशान है तथा यहां वहां मारा-मारा फिर रहा हैं।
महिलाओं पर बढते अत्याचार व दुराचार की घटनाएं लगातार बढ़ रही है तथा अपराधी खुलेआम घूम रहे है। कांग्रेस सरकार द्वारा वादा करके भी किसानों का कर्जा माफ  नहीं किया। दलितों पर अत्याचार बढ़ते जा रहे है।
    लगातार हिन्दु समाज की आस्थाओं पर कुठाराघात से समस्त हिन्दु समाज आहत है। हाल ही में कोटड़ी से आयी भगवान श्री चारभुजा नाथ की बारात मे शामिल बारातियों पर बेवजह मुकदमे दर्ज किए गए।  गाय पालने पर भी सरकार शहरी क्षेत्रों में टेक्स लगा रही है, जो कि विधी सम्मत नहीं है।  राष्ट्रपति से  बिजली की अघोषित कटौती बन्द करने, बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता, किसानों का कर्जा माफ , बिजली का बिल आधा करनेे, भर्ती परीक्षाओं की जांच करवाकर दोषियों को सजा दिलाने और भगवान चारभुजा नाथ के बारातियों पर लगे मुकदमें वापस लेने की मांग की गई। 
भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी ने बताया कि एक तरफ  राज्य सरकार बिजली की अघोषित कटौती कर रही है, वहीं बिजली बिलों को चार गुना बढ़ाने से जन सामान्य में भारी आक्रोश पनप रहा है। महिलाओं पर अत्याचार बढ़ता जा रहा है कानून व्यवस्था फेल हो रही है कि किसानों बेरोजगारों के साथ वादाखिलाफी से आम जनता का गुस्सा बढ़ता जा रहा है।  इस दौरान नगर परिषद उपसभापति  भाजपा नेता तुलसीराम शर्मा वेद प्रकाश खटीक, जिला उपाध्यक् कैलाश जीनगर, अनिल जैन जिला मंत्री शोभिका जागेटिया,  राधेश्याम सोमानी जगदीश सेन ,मंडल अध्यक्ष पीयूष डाड, रमेश राठी, अनिल सिंह जादौन, घनश्याम सिंगीवाल रामेश्वर छिपा अल्पसंख्यक मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष हामिद मोहम्मद शेख ओबीसी मोर्चा जिला अध्यक्ष राजेश सेन एसटी मोर्चा जिला अध्यक्ष महेंद्र मीणा एससी मोर्चा जिला अध्यक्ष पूरन डिडवानिया किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष तेजेंद्र गुर्जर युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष कुलदीप शर्मा आजाद शर्मा शिव झवर   मुकेश शर्मा ओमप्रकाश गगरानी अशोक शर्मा इंदु टांक नैना व्यास  गोविंद राठी विजय हिंगोरानी एस के लोहानी मनीष पालीवाल आईटी के अजीत सिंह केसावत सहित भाजपा जनप्रतिनिधि पदाधिकारी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन किया

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली