परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर पर्व/त्योहारों के तहत ड्यूटी मजिस्ट्रेट एवं सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त

 


चित्तौड़गढ। जिला मजिस्ट्रेट अरविंद कुमार पोसवाल ने आदेश जारी कर 3 मई को परशुराम जयंती एवं ईद उल फितर (चांद से) इत्यादि पर्व/त्योहार पूरे जिले में मनाए जाएंगे। उक्त पर्व/त्योहारों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु जिले के समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट को उनके कार्य क्षेत्र में समस्त उपखण्ड मजिस्ट्रेट को ड्यूटी मजिस्ट्रेट तथा समस्त तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट को सहायक ड्यूटी मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया है। उन्होंने समस्त उपखंड मजिस्ट्रेट, तहसीलदार एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट, जिला चित्तौडगढ़ को निर्देशित किया गया है कि वे स्वयं मुख्यालय पर उपस्थित रहे एवं बिना अनुमति के मुख्यालय नहीं छोड़े। क्षेत्र में पदस्थापित भू.अ.नि. पटवारी, ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यालय पर उपस्थित रहने हेतु पाबंद करें। क्षेत्र में मिश्रित आबादी, संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील स्थलों पर विशेष निगरानी चौकसी रखते हुए क्षेत्र में कानून शांति व्यवस्था बनाए रखा जाना सुनिश्चित करें। राजस्थान सरकार द्वारा विभिन्न त्योहार/जयंती/शोभायात्रा/प्रदर्शन/सार्वजनिक कार्यक्रम/जुलूस आदि के शांतिपूर्वक एवं सांप्रदायिक सौहार्द के वातावरण में आयोजन एवं इन कार्यक्रमों के आयोजन से आमजन को कोई असुविधा नहीं हो इस हेतु दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। उक्त दिशा-निर्देशों की अक्षरक्षः पालना एवं इस दौरान सतत निगरानी रखते हुए कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु समुचित कार्रवाई किया जाना सुनिश्चित करें।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली

एक और सूने मकान के चोरों ने चटकाये ताले, नकदी, गहने व बाइक ले उड़े, दहशत

वैष्णव जिला सहसचिव मनोनीत

अस्सी साल की महिला को बेटे बहू डायन कहकर कर रहे हैं प्रताडि़त, केस दर्ज