चारभुजा नाथ के भजनामृत के साथ छप्पन भोग धराया, ध्वजा अर्पण की
भीलवाड़ा । श्री माहेश्वरी समाज श्री चारभुजा जी मंदिर ट्रस्ट के बड़ा मंदिर चारभुजा नाथ के देवपित्र कार्य शनि अमावस्या वैशाख कृष्णा शनिवार को विशेष दिन के तहत चारभुजा नाथ के , वाद्य यंत्रों व भजन गायको द्वारा भचनामृत द्वारा भजन गंगा का विशेष आयोजन कर छप्पन भोग धराया गया ढोल नगाड़े बजाकर ट्रस्टी गणों की उपस्थिति में मंदिर के शिखर पर ध्वजा अर्पण की गई। ट्रस्ट मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि इस बार छप्पन भोग का विशेष आयोजन कन्हेयालाल, शिव प्रकाश, अनिल लाटी के सहयोग से आयोजित हुआ ट्रस्ट अध्यक्ष उदयलाल समदानी ,ट्रस्ट मंत्री छीतर मल डाड बद्रीनाथ डाड, रामेश्वर तोषनीवाल, रामपाल लाटी के सानिध्य में ध्वजा चढ़ाई गई प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक छप्पन भोग दर्शन ,भजन गंगा का विशेष आयोजन हुआ 12:15 बजे महाआरती का आयोजन हुआ तत्पश्चात भक्तों को छप्पन भोग का प्रसाद वितरित किया गया इस अवसर पर राधेश्याम सोमानी पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, अनिल बांगड़ उपाध्यक्ष, राम नारायण सोमानी, महेश सोमानी, ओम कोगटा ,रामेश्वर लाल मुन्दडा, सोहनलाल लड्ढा, रमेश राठी आदि मौजूद थे। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें