खेत में शार्ट सर्किट के कारण लगी आग,टपरी में बैठे बच्चे बाल बाल बचे
हमीरगढ़ (अल्लाउद्दीन मंसुरी) कस्बे में आज दोपहर तालाब के उस किनारे भगवती लाल टेलर के खेत में डीपी के शार्ट सर्किट होने से अचानक आग लग गई! देखते-देखते कुछ ही समय में आग ने विकराल रूप ले लिया ! पास में टिन शेड के नीचे बैठे कुछ बच्चे और महिलाएँ बाल बाल बच गए । वहां रखे बिस्तर व एक मोबाइल जल गए ! धुआं उठता देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी ! भयंकर आग की लपटों ने आसपास के खेत में खाखला, लकड़ियां व पेड़ों की पत्तियां जलकर राख हो गई! मौके पर दो दमकल पहुंची। गोरी वाटर सप्लायर के पानी के टैंकरों द्वारा एक घंटे की मशक्कत व दो दमकलो की मदद से आग पर काबू पाया गया! इस दौरान दीवान तेज सिंह, शरीफ गौरी, कमरुद्दीन नीलगर,बिजली कर्मचारी संजय खटीक, जतिन कुमार, महिलाओं बच्चे ग्रामीण ने भी आग बुझाने का प्रयास किया। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें