चोरों के लिए वरदान बनी बिजली कटौती, ग्रामीण छतों पर सोने को मजबूर, चोर दिखा रहे हैं खून-पसीने की कमाई पर हाथ
भीलवाड़ा हलचल न्यूज. प्रदेश में कोयला संकट के चलते सरकार ने बिजली कटौती के आदेश जारी किये हैं। इसी के चलते शहरों में सुबह और ग्रामीण इलाकों में रात में 5 घंटे कटौती की जा रही है। यह बिजली कटौती आमजन के लिए जहां परेशानी का सबब बनी है, वहीं चोर-बदमाशों के लिए यह कटौती वरदान साबित हो रही है। ऐसा ही एक मामला जिले के देवरिया गांव से सामने आया है, जहां बिजली कटौती के चलते परिवार के लोग छत पर सोये थे, वहीं चोरों ने चार कमरों की खिड़की की ग्रिल निकाल कर 27 तोला सोना, 8 किलो चांदी व नकद राशि चुरा ली। वारदात से ग्रामीणों में दहशत है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें