दुल्हन ने तोड़ दिया दम

 

  मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित आनंदपुर क्षेत्र में एक हृदय विदाकर घटना हो गई है, एक दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही दम तोड़ दिया है, जिससे दूल्हा और दुल्हन दोनों ही घरों में खुशियों की जगह मातम छा गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि दुल्हन को अपने घर से विदा होकर आए चंद घंटे ही बीते थे कि उसे अचानक मौत आ गई।
जानकारी के अनुसार आनंदपुर क्षेत्र के ग्राम जावती निवासी एक कुशवाह परिवार में शादी की धूम थी। 27 अप्रेल को बलरामपुर बारात गई थी, धूमधाम से बारात लगी, शादी हुई और सुबह दुल्हन की विदा कराकर दूल्हा तथा बाराती अपने घर जावती आ गए। दिन में माता पूजा और अन्य रस्में पूरी की गई, इसके बाद रात 8 बजे जब दुल्हन से खाना खाने को कहा गया तो वह बाथरूम में हाथ धोने गई और वहीं गिर गई। उसे तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने दुल्हन को मृत घोषित कर दिया। यह वाक्या है जावती में जुगराज कुशवाह के घर का।

 
जुगराज के पुत्र राजेश का विवाह बलरामपुर के नर्वदा प्रसाद कुशवाह की बेटी ज्योति से 27 अप्रेल को ही हुआ था। जावती से जुगराज कुशवाह हंसी खुशी अपने बेटे की बारात लेकर बलरामपुर गए थे,जहाँ पर दोनों परिवारों ने रीति रिवाज से राजेश संग ज्योति का विवाह संपन्न कराया। सुबह विदा होकर दूल्हा—दुल्हन जावती आये,शाम तक परिवार ने दूल्हा-दुल्हन पूजन आदि कराकर फ्री हुए। रात करीब 8 बजे परिवार के लोग भोजन कर रहे थे,नई दुल्हन से जब भोजन के लिये कहा तो वह हाथ धोने बाथरूम की तरफ गई और बाथरूम के बाहर ही गिर गई।

 तत्काल दूल्हा राजेश के परिवार वाले उसे लेकर सदगुरु नगर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मना कर दिया तो परिजन ज्योति को लटेरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने दुल्हन ज्योति को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर पूरे परिवार में शादी की खुशी मातम में बदल गई। दोनों परिवारों की सहमति से पोस्मार्टम कराया गया।आनन्दपुर थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया की नव विवाहिता ज्योति कुशवाह 27 अप्रेल को ही हुई थी और 28 अप्रेंल को ही उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच में लिया है।

टिप्पणियाँ

समाज की हलचल

घर की छत पर किस दिशा में लगाएं ध्वज, कैसा होना चाहिए इसका रंग, किन बातों का रखें ध्यान?

25 किलो काजू बादाम पिस्ते अंजीर  अखरोट  किशमिश से भगवान भोलेनाथ  का किया श्रृगार

सुवालका कलाल जाति को ओबीसी वर्ग में शामिल करने की मांग

समुद्र शास्त्र: शंखिनी, पद्मिनी सहित इन 5 प्रकार की होती हैं स्त्रियां, जानिए इनमें से कौन होती है भाग्यशाली

मैत्री भाव जगत में सब जीवों से नित्य रहे- विद्यासागर महाराज

पुलिस चौकी पर पथराव, बैरिक में दुबक कर खुद को बचाया पुलिस वालों ने, दो आरोपित शांतिभंग में गिरफ्तार, एक भागा

टोमेटो फ्री यूथ कैंपेन कार्य योजना के तहत निकाली रैली