दुल्हन ने तोड़ दिया दम
मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में स्थित आनंदपुर क्षेत्र में एक हृदय विदाकर घटना हो गई है, एक दुल्हन ने ससुराल पहुंचते ही दम तोड़ दिया है, जिससे दूल्हा और दुल्हन दोनों ही घरों में खुशियों की जगह मातम छा गया। आश्चर्य की बात तो यह है कि दुल्हन को अपने घर से विदा होकर आए चंद घंटे ही बीते थे कि उसे अचानक मौत आ गई। तत्काल दूल्हा राजेश के परिवार वाले उसे लेकर सदगुरु नगर अस्पताल पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने मना कर दिया तो परिजन ज्योति को लटेरी अस्पताल ले गए, जहां चिकित्सक ने दुल्हन ज्योति को मृत घोषित कर दिया। यह सुनकर पूरे परिवार में शादी की खुशी मातम में बदल गई। दोनों परिवारों की सहमति से पोस्मार्टम कराया गया।आनन्दपुर थाना प्रभारी नितिन पटले ने बताया की नव विवाहिता ज्योति कुशवाह 27 अप्रेल को ही हुई थी और 28 अप्रेंल को ही उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर जांच में लिया है। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें