बस के अंदर सो रहे कंडक्टर की जिंदा जलकर मौत
पंजाब . बठिंडा जिले के भगता भाईका के बस स्टैंड में आग लग गई। जिससे 4 बसें जलकर पूरी तरह खाक हो गई। इनमें एक बस के भीतर सो रहे कंडक्टर की जिंदा जलकर मौत हो गई। फायर ब्रिगेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। घटना गुरूवार देर रात हुई। आग लगने के कारण का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंच गई है। इस बारे में जांच की जा रही है। इलाके के लोगों के मुताबिक पहले एक बस को आग लगी। उसके बाद 3 और बसों ने आग पकड़ ली। इनमें न्यू मालवा बस के अंदर कंडक्टर गुरदेव सिंह सो रहा था। उसकी जिंदा जलकर मौत हो गई। आग से जलने वाली बसें न्यू मालवा ट्रांसपोर्ट भुच्चो मंडी की 2 बसें शामिल हैं। मालिक के मुताबिक वह कल ही इन्हें लाए थे और रात में इनमें आग लग गई। इसके अलावा जीबीएस और जलाल बस सर्विस की 2 बसें भी जल गई। घटना की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड वहां पहुंची और आग पर काबू पाया।
|
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें