संदेश

मई, 2022 की पोस्ट दिखाई जा रही हैं

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर संगोष्ठी आयोजित कर शपथ दिलाई गई

चित्र
भीलवाड़ा BHN युवा जनहित सेवा समिति भीलवाड़ा की ओर से जिला प्रशासन के आदेशानुसार गांधीनगर स्थित कार्यालय पर विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर शपथ दिलाई गई एवं संगोष्ठी आयोजित की गई । जिला सचिव अब्दुल रहीम कुरैशी ने बताया कि जिलाध्यक्ष कय्यूम मोहम्मद सक्का ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों को जीवन में कभी भी किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग सेवन नहीं करने एवं अपने परिजनों, मित्रों, परिचितों को भी तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर पंडित चांदमल जोशी, उमरदराज कुरैशी, रफीक लौहार, फारूख पठान, सद्दाम हुसैन, शाहीद खान, वसीम शेख, अयुब रंगरेज आदि उपस्थित थे ।  

गंभीर बीमारियों की जनक है तंबाकू

चित्र
  राजसमन्द राव दिलीप सिंह तंबाकू उत्पादों के इस्तेमाल पर रोक लगाने तथा तंबाकू के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले नकारात्मक पार्श्व प्रभाव की ओर आमजन का ध्यान आकर्षित करने के उद्देश्य से वर्ष 2022 की थीम "पर्यावरण के लिए खतरनाक है तंबाकू" के साथ "विश्व तंबाकू निषेध दिवस" मना रहा है ! तंबाकू का इस्तेमाल सेहत को काफी नुकसान पहुंचाता है ! इस खास दिन पर, इस बारे में इससे जुड़ी हर तरह की जानकारी विभिन्न माध्यमों से जनता तक पहुंचाई जाती है ! वर्तमान में दुनियाभर में 1.22 बिलियन तंबाकू सेवन करने वाले लोगों में से हर साल 85 लाख से अधिक मौत तंबाकू व इससे बने उत्पादों के सेवन के कारण हो रही है अथार्त पूरी दुनिया में प्रति 6 सेकंड पर एक व्यक्ति की मौत का कारण तंबाकू बन रहा है, जिनमें से 20 लाख के लगभग महिलाएं शामिल है !  विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार, अकेले भारत देश में 30 करोड़ लोग तंबाकू सेवन के आदि है अथार्त हर तीसरा व्यक्ति तंबाकू का सेवन कर रहा है जिनमें से लगभग 20 लाख लोग प्रतिवर्ष तंबाकू जनित बीमारियों के कारण मर रहे हैं ! सर्वाधिक 5.54 लाख लोग तंबाकू जनित कैंसर के ...

नशा मुक्ति केंद्र में ली तंबाकू छोड़ने की शपथ

चित्र
  भीलवाड़ा BHN राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार आज विश्व तंबाकू निषेध दिवस के मौके पर जिला एवं सेशन न्यायाधीश चन्द्र प्रकाश श्रीमाली के निर्देशानुसार नई दिशाएं सेवा संस्थान में मंगलवार को विधिक साक्षरता शिविर आयोजित किया गया। शिविर में डीएलएसए सचिव राजपाल सिंह ने संस्थान में इलाज ले रहे पीड़ितों को तंबाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ दिलाई गई। इस दौरान संस्थान की ओर से एक जागरूकता वैन को डीएलएसए सचिव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। संस्थान निदेशक नरेन्द्र सोनी ने बताया कि यहां आने वाले नशा पीड़ितों का मेडिसिन के साथ प्रार्थना, ध्यान एवं योगा आदि कार्य करवाकर इलाज किया जाता है। इस मौके पर केन्द्र के निदेशक नरेन्द्र सोनी, मंजू पोखरना सहित अन्य मौजूद थे।

गाडरी समाज ने दिलाया तंबाकू छोड़ने का संकल्प

चित्र
भीलवाड़ा BHN विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर गाडरी समाज द्वारा हरनी गाडरी समाज मंदिर पर तंबाकू निषेध की शपथ ली गई। इस दौरान दिनेश गाडरी ने लोगों को तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इस दौरान समाज के किशन गाडरी, कालू गाडरी, भैरू गाडरी, कैलाश गाडरी, गाडरी समाज ने दिलाया तंबाकू छोड़ने का संकल्प भीलवाड़ा विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष पर गाडरी समाज द्वारा हरनी गाडरी समाज मंदिर पर तंबाकू निषेध की शपथ ली गई। इस दौरान दिनेश गाडरी ने लोगों को तंबाकू छोड़ने की शपथ दिलाई। इस दौरान उन्होंने तंबाकू सेवन के दुष्प्रभावों की जानकारी दी। इस दौरान समाज के किशन गाडरी, कालू गाडरी, भैरू गाडरी, कैलाश गाडरी, सुरेश गाडरी, दिनेश गाडरी, जमना लाल गाडरी, कैलाश गाडरी, सोनू गाडरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे। सुरेश गाडरी, दिनेश गाडरी, जमना लाल गाडरी, कैलाश गाडरी, सोनू गाडरी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।  

अपना मित्र परिषद टीम ने ली तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ

चित्र
हमीरगढ़ अल्लाउद्दीन मंसूरी  विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर अपना मित्र परिषद टीम ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की शपथ ली! तथा अपने मित्रों, परिजनों, परिचितों को भी तम्बाकू उत्पादों के सेवन नही करने के लिए प्रेरित करने, पर्यावरण को भी तम्बाकू उत्पादों के दुष्प्रभाव से बचाने के योगदान देने की कुल 82 सदस्यों ने शपथ ली। शपथ ग्रहण में अपना मित्र परिषद राष्ट्रीय कार्यकारिणी से राष्ट्रीय अध्यक्ष सुभाष खोईवाल, राष्ट्रीय संरक्षक सत्यप्रकाश खोईवाल, तनसुख खोईवाल, रमेश चंद्र खोईवाल, राष्ट्रीय संयोजक पुरण डीडवानिया, राष्ट्रीय वरिष्ठ वरिष्ठ उपाध्यक्ष विनोद खोईवाल, माणक खोईवाल, राष्ट्रीय महासचिव डॉ. महेंद्र डीडवानिया, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकरलाल खोईवाल, राष्ट्रीय सांस्कृतिक सचिव रतन लाल खोईवाल, राष्ट्रीय संगठन सचिव पारस सुईल, प्रेम लाल बड़गुजर, लादूलाल खोईवाल, शंकर सोलंकी, पीरू डीडवानिया, प्रहलाद डीडवानिया, नीरज खोईवाल, अशोक खोईवाल, भारत खोईवाल सहित सैकड़ों सदस्यों ने तम्बाकू उत्पादों का सेवन नहीं करने की ऑफ़लाइन शपथ ली। साथ ही कई पदाधिकारियों व सदस्यों यशवन्त बड़गोता, प्रहलाद खींची...

विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर लोगों को किया जागरूक

चित्र
  नाथद्वारा BHN जिला एवं सेशन न्यायाधीश राजसमन्द अनंत भण्डारी के निर्देशानुसार विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर मंगलवार को बार एसोसिएशन नाथद्वारा के सभागार में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।  अध्यक्ष तालुका विधिक सेवा समिति, अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश नाथद्वारा लक्ष्मीकांत वैष्णव ने विश्व तम्बाकू निषेध दिवस पर तम्बाकू उत्पादन अधिनियम 2003 के प्रावधानों की जानकारी देते हुए तम्बाकू उपयोग करने से होने वाले दुष्प्रभावों की जानकारी दी। साथ ही तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों अस्थमा, कैंसर, लीवर एवं सांस से संबंधित बीमारियों से अवगत कराया एवं तम्बाकू का उपयोग न करने हेतु आमजन को प्रेरित किया।  इस अवसर पर सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट नाथद्वारा परिणय जोशी ने बताया कि तम्बाकू निषेध दिवस मनाने का उद्देश्य तभी सार्थक हो सकेगा जब प्रत्येक व्यक्ति स्वयं तम्बाकू का उपयोग नहीं करें एवं दूसरों को भी तम्बाकू का सेवन नहीं करने के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही अध्यक्ष ने सभी अधिवक्ताओं को शपथ दिलाई कि वे किसी भी प्रकार के तम्बाकू उत्पादों का उपयोग या सेवन नहीं करेगे एवं अप...

अहिल्याबाई होल्कर के जन्मोत्सव पर वाहन रैली आयोजित

चित्र
भीलवाड़ा BHN आज अखिल भारतीय मेवाड़ा गाडरी युवा महासभा के बेनर पर लोकमाता अहिल्याबाई होल्कर का जन्मोत्सव पर आयोजित वाहन रैली हरणी महादेव मंदिर से संत माया पुरी जी महाराज ने भगवा ध्वज दिखाकर रैली प्रारंभ किया। युवा संभाग अध्यक्ष भैरूलाल खायड़ा ने बताया कि रैली भीलवाड़ा के मुख्य मार्गो से होते हुए - संत कंवरराम धर्मशाला सिंधु नगर में धर्म सभा का आयोजन में सम्मिलित हो गई। इस मौके पर गाडरी समाज संभागीय युवा अध्यक्ष भैरूलाल खायडा, गाडरी समाज वरिष्ठ जिलाध्यक्ष भैरुलाल, सुरास विकास संस्था के अध्यक्ष अमरचंद जी, युवा जिलाध्यक्ष रामचंद्र रूपपुरा, पूर्व जिलाध्यक्ष मांगीलाल जी, उदयलाल आटुण, उदयलाल सांगवा, समाज सेवक देबीलाल पायरा, देबीलाल गेगा का खेडा, संभागीय संयोजक भंवरलाल गठीला खेड़ा, देवसेना कार्यकारी अध्यक्ष किशन हरनी, देवसेना जिला महासचिव बबलू पांसल, नारायण सालमपुरा, राधेश्याम, दिनेश, श्यामलाल आटुण, कैलाश, राजू ईरास, सुवालाल, कैलाशजी, भैरुजी, शंकर, धुमडास, नारायण जी सुवाणा, छोटू जी, गोपाल जी, रतनपुरा में बड़ी संख्या में समाज के वरिष्ठ युवा महिलाएं धूमधाम से गीत गाती हुई शोभायात्रा निकाली गई।

शाहपुरा में तम्बाकू निषेध एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता शिविर के आयोजन में दिखा उत्साह

चित्र
  शाहपुरा मूलचन्द पेसवानी शाहपुरा में तालुका विधिक सेवा समिति के तत्वावधान मंगलवार को आयोजित तम्बाकू निषेध एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता शिविर ने मिसाल कायम कर दी। शाहपुरा में आयोजित हुए कार्यक्रम ने यहां सही अर्थो में जागरूकता पैदा करने का कार्य किया है तथा शहर के डेढ दर्जन से ज्यादा सामाजिक संगठनों की सहभागिता तथा उनकी संकल्पता से सामाजिक सरोकार के कार्यो को आगे बढ़ाने में गति मिलेगी। अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं तालुका विधिक सेवा समिति के अध्यक्ष सुनील कुमार ओझा की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में इसमें मुख्य वक्ता के रूप में जिले में कैंसर उन्मूलन के लिए काम करने वाले श्रीनवग्रह आश्रम सेवा संस्थान के संस्थापक अध्यक्ष हंसराज चोधरी मौजूद रहे। बतौर विशिष्ट अतिथि के रूप् में शाहपुरा उपखंड अधिकारी सुनीता यादव, एसीजेएम राजेश मीणा, नगर पालिका अध्यक्ष रघुनंदन सोनी मौजूद रहे। समारोह में एडीजे ओझा ने तम्बाकू निषेध एवं कैंसर रोकथाम जागरूकता के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि विधिक सेवा समिति के माध्यम से इस प्रकार के आयोजनों से सार्थक परिणाम आयेगें। उन्होंने कहा कि हर आम खास को न्य...

गुरुग्राम में पुलिस हिरासत से 2 अपराधी फरार

चित्र
  गुरुग्राम ।  गुरुग्राम के भोंडसी जेल में बंद दो खूंखार अपराधी पुलिस हिरासत से भागने में सफल रहे हैं। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। घटना सोमवार शाम की है। पुलिस के अनुसार, दोनों को मेडिकल चेक-अप के लिए दिल्ली के एलएनजेपी अस्पताल ले जाया गया और उन्हें वापस लाया जा रहा था, तभी वो फरार हो गए। आरोपियों की पहचान अभिजीत और राकेश के रूप में हुई है, जिन्हें बलात्कार और डकैती के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे पुलिसकर्मियों की भूमिका जांच के दायरे में आ गई है। हालांकि, अपराधियों का किसी गिरोह से कोई संबंध नहीं है। "प्रारंभिक जांच से पता चला है कि लौटते समय, दोनों आरोपी और उन्हें एस्कॉर्ट कर रहे पुलिस वाले भागने से पहले गुरुग्राम में कहीं रुक गए।" सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अपराध, प्रीत पाल सांगवान ने कहा, "हम उन परिस्थितियों की जांच कर रहे हैं जिनके कारण वे हिरासत से भाग गए।"  

आंधी-तूफान के कारण 2 की मौत, राज्यों में तेज बारिश की चेतावनी

चित्र
नई दिल्ली  मानसून तय समय से पहले केरल पहुंचने के बाद वहां पर झमाझम बारिश हो रही है। केरल व आसपास के राज्यों में लगातार तेज बारिश हो रही है। सोमवार शाम को देश की राजधानी दिल्ली में अचानक मौसम के बदला और आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों के दौरान असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम के अलग-अलग स्थानों में भारी बारिश की संभावना जताई है। एक जुन को मानसून तमिलनाडु पहुंचने की संभावना है। दिल्ली में 2 की मौत, सेकड़ों पेड़ उखड़े देश की राजधानी दिल्ली में सोमवार शाम को अचानक मौसम के बदला और आंधी तूफान के साथ भारी बारिश हुई। इस दौरान 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली। इस घटना में 2 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए। कई जगहों पर पेड़ टूटने से यातायात कई घंटों तक प्रभावित रहा। इस दौरान हवाई यातायात बाधित हुआ। आंधी तूफान की वजह से ऐतिहासिक जामा मस्जिद सहित कई इमारतों तथा वाहनों को काफी नुकसान हुआ है। कई जगहों पर पेड़ टूटने से यातायात कई घंटों तक प...

बच्चों ने रैली निकाल दिया जागरूकता का संदेश

चित्र
मांडल BHN अंतरराष्ट्रीय तंबाकू निषेध दिवस पर उमंग एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी द्वारा संचालित निशुल्क कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाले बच्चों ने मांडल, पुर कच्ची बस्ती, राजीव गांधी नगर में रैली निकालकर जनता को तंबाकू से होने वाले नुकसान के बारे में जागरूकता का संदेश दिया। इस दौरान जिला कलेक्टर के आह्वान पर शपथ ली गई। हम कभी भी तंबाकू का सेवन नहीं करेंगे और अपने घर वालों सहित पड़ोसी रिश्तेदार को भी इस से होने वाले नुकसान के बारे में बताकर तंबाकू से दूर रहने के लिए समझाइश करेंगे। इस दौरान अलग-अलग तरह के कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसमें सोसायटी मेंबर आजाद जावेद, अब्दुल अजीज डायर सहित टीचर्स मौजूद रहे।

नए वायरस का अटैक, सिरदर्द के साथ बुखार है शुरुआती लक्षण

चित्र
  वेस्ट नाइल बुखार क्यूलेक्स प्रजाति के मच्छरों से फैलता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के अनुसार, यह मनुष्यों में एक घातक स्नायविक रोग का कारण बन सकता है, लेकिन अधिकांश संक्रमितों में कोई लक्षण नहीं दिखाई देंगे। यह मुख्य रूप से संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलता है। रोग नियंत्रण केंद्र (सीडीसी) के अनुसार अमेरिका में मच्छर जनित बीमारी का प्रमुख कारण वेस्ट नाइल वायरस (डब्ल्यूएनवी) है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि ये पक्षियों और मच्छरों के बीच संचरण से होता है। इस बीमारी से मनुष्य, घोड़े और अन्य स्तनधारी जीव संक्रमित हो सकते हैं। कैसे फैलता है ये वायरस इंसाने में ये संक्रमण संक्रमित मच्छर काटने या पक्षी को खाने से फैलता है। डब्ल्यूएचओ का कहना है कि डब्ल्यूएनवी को अन्य संक्रमित जानवरों, उनके रक्त या टिशूज के संपर्क में आने पर भी ये फैल सकता है। ये बीमारी ट्रांसप्लासेंटल (गर्भवती से बच्चे में) में भी होने की संभावना होती है। हालांकि, अभी तक सीधे संपर्क से इस बीमारी के होने के क्लू नहीं नहीं मिले हैं। लेकिन संक्रमित के खून की जांच करने वाले लैब वर्कर्स में WNV ट्रांसमिशन की की संभावना रहती है। ल...

डिवाइडर के टकराने के बाद कंटेनर में जा घुसी एंबुलेंस, 7 लोगों की मौत

चित्र
  बरेली।  बरेली जिले में मंगलवार की सुबह एक सड़क हादसे में सात लोगों की मौत हो गई। सातों पीड़ित एंबुलेंस में सवार थे। एंबुलेंस पहले डिवाइडर से टकरा गई और फिर सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा टकराई। जानकारी के मुताबिक हादसा ड्राइवर के सोने की वजह से हुआ। एम्बुलेंस एक मरीज और उसके परिवार के सदस्यों को राम मूर्ति अस्पताल से दिल्ली ले जा रही थी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया है।

सिर्फ मैगी ही खिलाती थी पत्नि, पति ने दिया तलाक

चित्र
  नई दिल्ली  शादी के बाद पति-पत्नी के बीच नोंकझोक आम बात है। इनके बीच छोटी-छोटी बातों को लेकर झगड़ा होता रहता है। लेकिन कभी-कभी कुछ बाते ऐसी भी होती हैं जिसे नज़रअंदाज किया दिया जाए, तो रिश्ते पर कोई असर नहीं पड़ेगा लेकिन कई बार बात बिगड़ने पर तलाक की नौबत आ जाती है। कई बार तो मामला गंभीर और संगीन होता है तो कई बार ऐसा होता होता है कि छोटी सी बात पर भी लोग तलाक ले लेते हैं। कर्नाटक के बेल्लारी में भी ऐसा ही केस सामने आया, जब पति ने पत्नी को इसलिए तलाक दे दिया क्योंकि वो खाने के नाम पर सिर्फ मैगी पकाना जानती थी।    दो मिनट में पक जाने वाली और भूख मिटाने वाली इस मैग्गी के बारे में आपने तमाम अच्छी बातें सुनी होगी। मगर क्या आपने कभी सोचा है कि ये मैग्गी किसी दिन तलाक का कारण बन जाएगी। ये बात सुनकर आपको अटपटा लग रहा होगा लेकिन ये खबर पक्की है। और ये मामला विदेश का नहीं अपने ही देश से यानी मैसूर का है। इस दिलचस्प कहानी को मैसूर के सत्र न्यायालय में न्यायधीश रहे एमएल रघुनाथ ने एक इंटरव्यू में बताया। उन्होंने कहा कि जब वह बल्लारी में जिला न्यायाधीश थे, तब उनके पास एक अजीबो-ग...

आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में बड़ी लापरवाही - तीन कर्मचारी सस्पेंड

चित्र
  जयपुर. अहमदाबाद से दिल्ली जा रही आश्रम एक्सप्रेस ट्रेन में सोमवार को लापरवाही का बड़ा मामला सामने आया है। स्पीड से दौड़ती ट्रेन के इंजन में बैठे एक व्यक्ति ने इमरजेंसी उपकरणों से छेड़छाड़ की। इस कारनामे का उसने फेसबुक लाइव भी किया।मामले की जानकारी मिलते ही रेलवे प्रशासन में हड़कंप में मच गया। डिपार्टमेंट ने घटना के लिए जिम्मेदार तीन कर्मचारियों को सस्पेंड करते हुए आरोपी व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। मामला सोमवार शाम बांदीकुई जंक्शन का है। यहां जयपुर से पहुंची आश्रम एक्सप्रेस में चीफ लोको इंस्पेक्टर (ड्राइवर) संतोष ने अपने रिश्तेदार सुखराम को लोको केबिन (इंजन) में बिठा दिया। क्योंकि उसका टिकट कंफर्म नहीं था। ट्रेन के जंक्शन से रवाना होते ही सुखराम ने केबिन से फेसबुक पेज पर लाइव करना शुरू कर दिया। ट्रेन को खुद चलाने का दावा करते हुए वह लाइव कर रहा था। वीडियो में वह ट्रेन चलाने वाले उपकरणों से भी छेड़छाड़ करता दिख रहा है। उस वक्त ट्रेन में 800 से ज्यादा पैसेंजर सवार थे।   जयपुर मंडल के डीआरएम नरेंद्र ने बताया कि जांच में मामला बांदीकुई से दिल्ली के बीच का होना पाया गया। जयप...

रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेनों में बढ़ाये कोच

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  उत्तर-पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुये ट्रेनों में अस्थायी रुप से कोच बढ़ाये हैं।  रेलवे के अनुसार, रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 20473/20474, दिल्ली सराय-उदयप ुर सिटी-दिल्ली सराय रेलसेवा में दिल्ली सराय से एक से 30जून 22 तक तथा उदयपुर सिटी से  2 जून से 1 जुलाई 22 तक 2 द्वितीय शयनयान श्रेणी के कोच की अस्थायी बढ़ौत्तरी की जा रही है। इसी तरह ट्रेन संख्या 19666/19665, उदयपुर सिटी-खजुराहो-उदयपुर सिटी रेलसेवा में उदयपुर सिटी से  01 जून 22 से 30.06.22 तक एवं खज ुराहो से  03 जून से 2 जुलाई 22 तक 01 थर्ड  एसी व 01 द्वितीय शयनयान श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है।  गाडी संख्या 12991/12992, उदयपुर-जयपुर-उदयपुर रेलसेवा में  1 से 30 जून 22 तक 02 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्र्थाइ बढोतरी की जा रही है। गाडी संख्या 12996/12995, अजमेर-बांद्रा टर्मिनस- अजमेर रेलसेवा में अजमेर से 2 से 30 जून 22 तक एवं बांद्रा टर्मिनस से  03 जून से 1 जुलाई तक 01 थर्ड  एसी इकॉनोमी श्...

गरीब कल्याण सम्मेलन में पीएम मोदी कर रहे लाभार्थियों से बात, भीलवाड़ा भी शामिल

चित्र
  भीलवाड़ा/नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में शिमला के रिज मैदान में आयोजित कार्यक्रम में लोगों को संबोधित किया। रिज के मैदान में इस अवसर पर प्रधानमंत्री का संबोधन सुनने लोगों की भारी भीड़ पहुंचीं है। इस दौरान पीएम मोदी देश भर के लाभार्थियों से बातचीत कर रहे हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी 21 हजार करोड़ रुपये से अधिक की किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त भी जारी की। कार्यक्रम में कुछ लाभार्थी शिमला में मौजूद है, तो वहीं शेष वर्चुअल रूप से इसमें शामिल हुए। पीएम मोदी के इस कार्यक्रम को देखते हुए राज्य सरकार की तरफ से भी पूरी तैयारी की गई है। साथ ही सुरक्षा व्यवस्था के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। जीवन को आसान बनाने के लिए काम कर रही सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि 2014 से पहले अखबार की सुर्खियां होती थीं- लूट और खसूट, भ्रष्टाचार, घोटाले, भाई-भतीजवाद अफसरशाही, अटकी लटकी और फटकी योजनाओं की। आज चर्चा होती है सरकार की योजनाओं की जिनसे कई लोगों का जीवन सुधर गया। सिरमौर से समा देवी कह देती हैं कि हमें ये लाभ मिला है। आज चर्चा होती है दुनिया में, वर्ल्ड बैंक...

आतंकियों ने स्कूल में घुसकर महिला टीचर को गोली मारी

चित्र
  कुलगाम के गोपालपोरा इलाके में हाई स्कूल की टीचर रजनी बाला पर आतंकियों ने फायरिंग कर दी। 36 साल की रजनी को कई गोलियां लगीं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। सांबा की रहने वाली घायल टीचर ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया। इसके पहले 12 मई को एक कश्मीरी पंडित राहुल भट की भी आतंकियों ने उसके ऑफिस में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। आर्टिकल 370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदुओं की हत्या कश्मीर में टारगेट किलिंग अक्टूबर में शुरू हुईं। यहां पांच दिनों में सात नागरिक मारे गए इनमें एक कश्मीरी पंडित, एक सिख और प्रवासी हिंदू शामिल हैं, जो नौकरी की तलाश में आए थे। 14 अप्रैल को आतंकियों ने सतीश कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इससे पहले शनिवार को आतंकियों ने अली जान रोड स्थित ऐवा ब्रिज पर पुलिसकर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। अब राहुल की हत्या के बाद कश्मीरी पंडितों की सुरक्षा पर फिर से सवाल खड़ा हो गया है। कश्मीर में आर्टिकल 370 हटने के बाद 4 कश्मीरी पंडितों समेत 14 हिंदू आतंकी हमलों में मारे गए। गृह मंत्रालय ने संसद में इसकी जानकारी दी थी।

जिला न्यायाधीश ने किया जेल का निरीक्षण, तंबाकू छोड़ने की बंदियों को दिलाई शपथ

चित्र
  भीलवाड़ा BHN राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जयपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अध्यक्ष चंद्रप्रकाश श्रीमाली व सचिव राजपाल सिंह ने मंगलवार को जिला कारागृह का निरीक्षण किया ।  जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने जेल अधीक्षक भैरू सिंह राठौड़ से बंदियों के स्वास्थ्य तथा उनको दी जा रही अन्य चिकित्सा सुविधाओं के बारे में भी जानकारी ली। मेडिकल स्टाफ  को बंदियों की स्वास्थ्य संबंधी शिकायत के त्वरित समाधान हेतु निर्देशित किया एवं जेल परिसर में स्थित रसोईघर का भी निरीक्षण कर बंदियों को दिये जा रहे भोजन की गुणवत्ता की जांच की गई। बंदियों से उनकी समस्याओं के बारे में जाना और किसी बंदी के अधिवक्ता नहीं होने पर व विधिक सहायता हेतु निशुल्क अधिवक्ता हेतु आवेदन करने के बारे में बताया गया। जिला एवं सेशन न्यायाधीश ने महिला बंदियों के बैरक का निरीक्षण कर महिला बंदियों को दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।  इसी क्रम में विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर सचिव राजपाल सिंह ने बंदियों को तंबाकू सेवन से होने वाले दुष्परिणामों की जानकारी दी और भविष्य में तंबाकू सेवन नहीं कर...

हिस्ट्रीशीटर सहित 7 आरोपित गिरफ्तार, 2 ट्रैक्टर, टैंकर, ट्रॉली और क्रेटा कार बरामद

चित्र
     भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले की रायपुर थाना पुलिस ने खेमाणा से चोरी ट्रैक्टर ट्रॉली व टैंकर को पुलिस ने अजमेर जिले के भिनाय से बरामद कर 7 लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें चोरी के आरोपियों सहित खरीदार और गेगल थाने का हिस्ट्रीशीटर और हार्डकौर अपराधी भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों की एक कार भी बरामद की है। रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने बीएचएन को बताया कि रविवार को खेमाणा से लक्ष्मण गाडरी के दो ट्रैक्टर चोरी हो गये।  इनमें एक ट्रैक्टर के पीछे ट्रॉली और दूसरे के पीछे टैंकर लगा था।  इस पर स्पेशल टीम का गठन किया गया। सर्च के दौरान टीम को सूचना मिली कि भीलवाड़ा से चोरी ट्रैक्टर ट्रॉली और टैंकर मोहनपुरा चौराहा मसूदा में खड़े हैं और वहां एक क्रेटा गाड़ी भी खड़ी है जिस पर नंबर प्लेट नहीं होकर गुर्जर लिखा है। क्रेटा गाड़ी में सवार लोग चोरी के एक ट्रैक्टर ट्रॉली को खरीद कर कालाहेड़ी की तरफ  जा रहे हैं। इस पर टीम मौके पर पहुंची और चोरी के आरोपियों सहित खरीदारों को डिटेन किया। पुलिस ने बताया कि मौके से ट्रैक्टर चोरी के आरोपी नारायण पुत्र उगमा जाट निवासी क...

स्कूल में चोरी का आरोपित युवक गिरफ्तार, मोटर बरामद

चित्र
   भीलवाड़ा बीएचएन।  जिले की रायपुर थाना पुलिस ने थलां स्कूल में चोरी की वारदात का खुलासा करते हुये    गांव के ही 21 वर्षीय युवक को गिरफ्तार कर चोरी की मोटर बरामद की हे।   रायपुर थाना प्रभारी सुरेंद्रसिंह राठौड़ ने बीएचएन को बताया कि  28 मई को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय थलां के वरिष्ठ सहायक कृष्ण गोपाल कुमावत ने एक रिपोर्ट पेश की कि 27 मई को दोपहर एक बजे स्कूल बंद करके गया, तब सभी सामग्री व्यवस्थित थी। आज सुबह स्कूल पहुंचने पर टैंक से पानी की मोटर चोरी होने ओर स्टाफ के बाथरुम का वॉसबेसेन टूटा मिला। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच की। जांच के बाद  थलां गांव के ही रतनलाल 21 पुत्र प्यारा कुमावत को डिटेन कर पूछताछ की गई। जुर्म कबूलने पर आरोपित को गिरफ्तार कर चोरी की हुई पानी की मोटर बरामद कर ली।  

31 मई की शाम 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे 6700 पेट्रोल पंप

चित्र
  राजस्थान में  6700 पेट्रोल पंप 31 मई की शाम 8 से 11 बजे तक बंद रहेंगे। इसके साथ ही पेट्रोल पंप संचालक कल ईंधन भी नहीं खरीदेंगे। राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष सुनीत बगई ने बताया कि प्रदेशभर के पेट्रोल पंप संचालक पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर विरोध कर रहे हैं। बावजूद इसके सरकार हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दे रही। जिससे राजस्थान के 17 सीमावर्ती जिलों में 200 से ज्यादा पेट्रोल पंप बंद हो गए हैं। ऐसे में कल प्रदेशभर के पेट्रोल पंप 3 घंटे के लिए बंद रहेंगे। ताकि हम अपनी जायज मांगों को सरकार तक पहुंचा सके। बगाई ने कहा कि सरकार हमारी सिर्फ दो मांगों को पूरा करें। जिनमें पहली मांग कमीशन में बढ़ोतरी की है। जबकि दूसरी मांग प्रदेश स्तर पर पेट्रोल और डीजल की एक कीमत रखने का है। ताकि घाटे में चल रहा पेट्रोल पंप का व्यवसाय सुचारू हो सके। राजस्थान पैट्रोल डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियो ने बतराय कि 2017 के बाद से पेट्रोल डीजल बेचने पर उनका कमीशन नहीं बढ़ाया गया है। जबकि पेट्रोल डीजल का न्यूनत्तम स्टॉक रखने के लिए डीलरों को जो निवेश करना होता है। वो महंगे दामों के चलते दोगुना...

एमएस धोनी के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा, 28 जून को होगी सुनवाई

चित्र
  भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी मुश्किलों में फंस गए हैं. बिहार में बेगूसराय के सीजेएम कोर्ट में उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है. यह शिकायत बेगुसराय जिला न्यायालय के चीफ जुडिशल मजिस्ट्रेट रूम्पा कुमारी के न्यायालय में डी एस इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर परिवादी नीरज कुमार निराला की ओर से की गई है. इस मामले में धोनी के साथ साथ आठ अन्य लोगों पर भी मामला दर्ज किया गया है. बेगूसराय कोर्ट में मामले पर सुनवाई 28 जून को होगी. फर्टिलाइजर बेचने में परेशानी परिवादी नीरज कुमार निराला ने आरोप लगाया है कि 2021 में उन्होंने न्यू ग्लोबल उपजवर्धक इंडिया लिमिटेड का सीएनएफ लिया था. सीएनएफ लेने के लिए 36 लाख 86 हजार रुपए कंपनी को दिया जिसके बाद कंपनी ने फर्टिलाइजर भेज दिया. लेकिन कंपनी के असहयोग के कारण उन्हें फर्टिलाइजर बेचने में परेशानी का सामना करना पड़ा. चेक कर गया बाउंस इसी के बाद परिवादी और कंपनी के विवाद उत्पन्न होने पर कंपनी ने परिवादी को 30 लाख का चेक देकर सारा फर्टिलाइजर वापस मांगा लिया. लेकिन जब चेक को बैंक में डाला गया तो वह बाउंस कर गया. चेक बाउंस करने के बाद परिवादी ने आरोपी को ली...

स्वास्थ्य मंत्री गिरफ्तार, मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है मामला

चित्र
  नई दिल्ली  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बड़ा एक्शन लेते हुए दिल्ली में आप सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन को गिरफ्तार किया है। आम आदमी पार्टी  के नेता सत्‍येंद्र जैन के खिलाफ मनी लांड्रिग का ईडी का यह मामला अगस्त 2017 में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) द्वारा उनके और अन्य के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति रखने के आरोप में दर्ज प्राथमिकी से जुड़ा है। बाद में ये केस  ईडी को ट्रांसफर कर दिया गया था। पिछले महीने ईडीने जैन के घर पर छापेमारी की थी। करप्शन और हवाला मामले में जैन के खिलाफ जांच चल रही थी।      ईडी सत्येंद्र जैन की 4.81 करोड़ रुपए की, संपत्ति जब्त कर चुकी है। कुर्क की गई अचल संपत्तियां अकिंचन डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड, इंडो मेटल इंपेक्स प्राइवेट लिमिटेड, पर्यास इंफोसोल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड, मंगलायतन प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड, जेजे आइडियल एस्टेट प्राइवेट लिमिटेड, स्वाति जैन, सुशीला जैन और इंदु जैन की हैं। जिसे आय से अधिक संपत्ति के मामले में ईडी ने कुर्की किया है। हवाला का मामला कोलकाता की कंपनी से जुड़ा बताया जा रहा है। ईडी के मुताबिक, जांच मे...

एंबुलेंस और डीसीएम की टक्‍कर में 7 की मौत

चित्र
  बरेली । मंगलवार की सुबह-सुबह  एंबुलेंस और डीसीएम की जोरदार टक्‍कर  में 7 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। सीएम योगी ने दुर्घटना में लोगों की मौत पर दु:ख जताया है। अपनी शोक संवेदना व्‍यक्‍त करते हुए सीएम ने अधिकारियों से मृतकों के परिवारीजनों की पूरी मदद करने और घायलों का समुचित इलाज कराने को कहा है। मरने वालों में 3 महिलाएं और 4 पुरुष शामिल हैं। फतेहगंज के दिल्‍ली हाइवे पर यह दुर्घटना हुई है। मरने वाले सभी लोग एंबुलेंस में सवार थे। सूचना मिलते ही पुलिस और राहत दल मौके पर पहुंच गया है। पुलिस ने शवों को मोर्चरी भेज दिया है। मरने वालों की शिनाख्‍त की कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि दिल्‍ली हाइवे पर विपरीत दिशाओं से आ रही एंबुलेंस और डीसीएम के बीच आमने-सामने की टक्‍कर हुई। टक्‍कर इतनी तेज थी कि‍ एंबुलेंस के परखच्‍चे उड़ गए। इस दुर्घटना में एंबुलेंस में सवार 7 लोगों की मौत हो गई।

6 लाख के मुआवजे पर हुआ समझौता

  भीलवाड़ा जमनालाल तेली।  सदर थाने के हलेड़ गांव के पास एक कपड़ा फैक्ट्री में मंगलवार सुबह हुए हादसे में एक किशोर की मौत हो गई। हादसा लिफ्ट से होना बताया जा रहा है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने फैक्ट्री प्रबंधन से मुआवजे के रूप में 20 लाख रुपए की मांग की। इस पर बाद में समझाइश के बाद 6 लाख रुपए के मुआवजे पर सहमति बनी और परिजन पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। पूर्व सरपंच बालूलाल आचार्य ने बीएचएन को बताया कि हलेड़ में स्थित ऑप्टिमम आउटवियर प्राइवेट लिमिटेड नामक कपड़े की एक फैक्ट्री है। इस फैक्ट्री में सुबह सात बजे एक किशोर हलेड़ निवासी अनुज पुत्र सत्यनारायण सैन की लिफ्ट के नीचे दबकर मौत हो गई। मालिक को भी फैक्ट्री बुलवा लिया गया। लेकिन किसी ने अनुज की मौत की सूचना परिवार वालों को नहीं दी। धीरे-धीरे समाचार गांव वालों को मिले तो पूरा गांव फैक्ट्री पर पहुंच गया। ग्रामीण फैक्ट्री प्रबंधन से 20 लाख रुपए की मांग करते हुए फैक्ट्रियां बंद करने की चेतावनी देने लगे। मौके पर पहुंचे डिप्टी रामचंद्र चौधरी ने बीएचएन को बताया कि समझाइश के बाद मामला शांत हो गया है। फैक्ट्री प्रबंधन और परिजनों के बीच हुई वार...

बदहाल सड़कों से बेहाल लोगों ने 1 घंटे लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी

चित्र
  भीलवाड़ा जमनालाल तेली। शहर में टूटी सड़कों और सीवरेज के गड्ढों से बेहाल लोग अब सड़कों पर उतरने लगे हैं .ऐसी ही समस्याओं को लेकर मंगलवार सुबह शहर की शास्त्री नगर और कावा खेड़ा कॉलोनी के बाशिन्दों ने 1 घंटे तक जाम लगाकर नारेबाजी और प्रदर्शन किया. साथ ही चेतावनी भी दी कि 24 घंटे में अगर क्षेत्रीय लोगों को राहत प्रदान नहीं की गई तो आंदोलन को और उग्र किया जाएगा. क्षेत्रीय लोगों का कहना है कि कावा खेड़ा क्षेत्र में सीवरेज लाइन डालने के लिए खोदे गए गड्ढों के बाद सड़कों की रिपेयरिंग नहीं की गई. वही पिछले लंबे समय से भी जिम्मेदार महकमे ने सड़कों की सुध तक नहीं ली .ऐसे में यहां की सड़कें बदहाल हो चुकी है. टूटी सड़कों से उड़ती धूल मिट्टी से लोग खासे परेशान हैं. वही हर दिन कोई न कोई व्यक्ति इन गड्ढों में गिरकर चोटिल हो रहा है. सड़कों की मरम्मत की मांग को लेकर आज लोगो ने करीब 1 घंटे तक जाम लगाकर प्रदर्शन किया. साथ ही सीवरेज और अन्य जिम्मेदार महकमों के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी की. जाम लगाने वालो में महिलाएं भी शामिल थी.

सीवरेज की खुदाई से परेशान लोगों ने लगाया जाम, दी मुँह काला करने की चेतावनी

चित्र
  भीलवाड़ा(प्रहलाद तेली) शहर के शास्त्रीनगर कावा खेड़ा में सीवरेज खुदाई मे लापरवाही नारकीय जीवन जीने को मजबूर लोगों ने लगाया जाम की नारेबाजी प्रशासन व सीवरेज के खिलाफ दिखा रोष। सीवरेज की खुदाई से टुटी सड़के व  उड़ती धूल मिट्टी से परेशान क्षेत्र वासियों ने जाम लगा परेशान लोगों ने दी सीवरेज अधिकारियों का मुंह काला करने की दी चेतावनी।

अहिल्याबाई होल्कर की जयंती मनाई

चित्र
  भीलवाड़ा(हलचल)निकटवर्ती पांसल में गाडरी सेवा संस्थान  पांसल द्वारा हर साल की भांति इस साल भी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 297 जयंती पर तस्वीर के सामने दीप प्रज्वलित एवं माला चढ़ाकर जयंती मनाई गई इस मौके  पर  छोटे बच्चो को चॉकलेट वितरण की गई और इस मौके पर की समाज में शिक्षा को बढ़ावा देने और बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ पर भी जोर दिया ।

पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित तीन पत्रकार संगठन की कमेटी करेगी चैंपियन कार प्रकरण की जांच

चित्र
  भीलवाड़ा BHN / दैनिक भीलवाड़ा  एक समाचार पत्र के दो पत्रकारों के खिलाफ चैंपियन कार कंपनी के मैनेजर रामेश्वर लाल टांक की ओर से दर्ज मामले की पड़ताल एक बड़े पूर्व जज की अध्यक्षता में गठित भीलवाड़ा जिले के तीन प्रमुख पत्रकार संगठनों की एक उच्च स्तरीय कमेटी द्वारा की जाएगी , कमेटी में सीनियर रिटायर्ड न्यायाधीश सहित उपभोक्ताओं से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता एवं स्थाई  लोक अदालत के पूर्व सदस्य के साथ गठित पांच वरिष्ठ पत्रकारों की यह कमेटी 15 दिन में पूरे प्रकरण की निष्पक्ष पड़ताल कर अपनी रिपोर्ट मीडिया के समक्ष रखने के साथ ही , जिला पुलिस अधीक्षक को भी ‌इस प्रकरण से जुड़े तथ्य उपलब्ध कराए जाएंगे।     भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी ( रजि.) के तत्वाधान में जर्नलिस्ट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान जार की भीलवाड़ा इकाई एवं जिला पत्रकार संघ की वरिष्ठ कार्यसमिति के सदस्यों की गत रविवार को आयोजित की गई मीटिंग में यह निर्णय लिया गया

एमआरपी की आड़ में खेल: दाम गिरने के बावजूद खाद्य तेल पर 30 से 70 रुपये प्रति लीटर अधिक वसूल रहे दुकानदार

चित्र
  दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में सोमवार को सरसों, मूंगफली, सोयाबीन तेल-तिलहन, सीपीओ, बिनौला, पामोलीन खाद्य तेल की थोक कीमतों में गिरावट आई। सरकार के प्रयासों से खाद्य तेलों की कीमतें लगातार कम हो रही हैं, इसके बावजूद खुदरा बाजार में दुकानदार 30 से 40 रुपये प्रति लीटर महंगा बेच रहे हैं।  एमआरपी के बहाने लूट       बाजार सूत्रों का कहना है कि जिस तरह खाद्य तेलों के थोक मूल्य में कमी आई है, उसका लाभ आम उपभोक्ताओं को भी मिलना चाहिए, लेकिन उन्हें मनमाने ढंग से एमआरपी के बहाने लूटा जा रहा है। इसे दुरुस्त करने की जिम्मेवारी सरकार को निभानी चाहिये। एमआरपी की आड़ में मौजूदा कीमत के हिसाब से सरसों तेल 154-160 रुपये लीटर मिलना चाहिए पर ग्राहकों को लगभग 190 रुपये लीटर के आसपास इसे बेचा जा रहा है। इसी तरह ग्राहकों से मूंगफली पर लगभग 70 रुपये किलो, सूरजमुखी पर लगभग 40 रुपये किलो और बाकी खाद्य तेलों पर 30-40 रुपये किलो अधिक लिए जा रहे हैं। सरकार को इसे दुरुस्त करना होगा अभी कुछ महीने पहले सरकार के साथ तेल उद्योग के बड़े कारोबारियों की बैठक में खाद्य तेलों के अधिकतम खुदरा मूल्य...

पूर्व राजाधिराज बनेड़ा की प्रथम पुण्य तिथि पर सामूहिक श्रद्धांजलि सभा आज

चित्र
  Baneda BHN भीलवाड़ा जिले के पूर्व सांसद, पूर्व राजपरिवार बनेड़ा के राजाधिराज स्वर्गीय हेमेंद्र सिंह बनेड़ा की प्रथम पुण्यतिथि पर कस्बे में सामूहिक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जा रहा हैं । पिछले वर्ष कोरोना काल में पूर्व सांसद बनेड़ा का निधन हो गया था। प्रथम पुण्यतिथि पर आज शाम को बनेड़ा कस्बे के पुराना बस स्टैंड पर समस्त ग्राम वासियों द्वारा श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जाएगा ।

वाटर पार्क चलाने के बदले हफ्ता मांगने व संचालिका को पति सहित जान से मारने की धमकी देने के मामले में दो गिरफ्तार

चित्र
    भीलवाड़ा बीएचएन।  फन सिटी वाटर पार्क संचालिका से अभद्रता कर वाटर पार्क चलाने के बदले हर माह 30 हजार रुपये हफ्ते की मांग कर जान से मारने की धमकी देने के मामले में प्रताप नगर पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है।   प्रताप नगर पुलिस ने बीएचएन को बताया कि फन सिटी वाटर पार्क की मालिक ने रिपोर्ट दी थी कि 17 मई की दोपहर साढ़े तीन बजे के लगभग चार व्यक्ति स्वीफ्ट कार में बैठकर आये। गेट पर टिकिट लेने के लिए गाली-गलौच करने लगे।   सभी ने शराब पी रखी थी। इसके चलते गेट काउंटर पर मैनेजर वीरेंद्र पारीक ने उन्हें मना कर दिया। इसके बाद टिकिट रिटर्न कर उन्हें 1600 रुपये का भुगतान वापस दे दिया। इनमें से सोनू माली ने गाली-गलौच कर अभद्रता की। धक्का दिया। उसके साथ दुर्गालाल व एक अन्य व्यक्ति और नीली टीशर्ट पहने व्यक्ति ने 30 हजार रुपये प्रति माह हफ्ता देने के लिए कहा। साथ ही धमकी दी कि हफ्ता नहीं देने पर वाटर पार्क नहीं चलने देने व पति-पत्नी को जान से मार देंगे।   पहले 2018 में  जिन लोगों ने वाटर पार्क पर हमला किया, वो लोग हमारे दोस्त हैं। अब की बार तुम्हार बचना मुश्...

महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297 वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की

चित्र
  शाहपुरा BHN महारानी अहिल्याबाई होल्कर की 297वीं जयंती पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की। कार्यक्रम में गाड़री महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अमर चंद गाड़री सवाईपुर ने कहा कि समाज जन शिक्षा के क्षेत्र में, आर्थिक क्षेत्र में,राजनीतिक क्षेत्र में पिछड़ा समाज है हम सभी को एकजुट होकर बदलते दौर में परिवार और समाज को आगे बढ़ाना है ओर कहा कि अहिल्या बाई होल्कर के नाम से शाहपुरा में भी चौराहा का नामकरण हो, कॉलोनी का नामकरण हो आदि विषय पर संबोधित किया। गाड़री महासभा जिलाध्यक्ष भैरु लाल गाडरी ने कहा कि हम सब मिलकर समाज को एकजुट करेंगे और जाग्रति के साथ सभी क्षेत्रों में कार्य करते हुए सुदृढ, शिक्षित समाज की ओर ले जाने का प्रयास करते रहेंगे और समाज की कुरीतियों का त्याग करेंगे।इस अवसर सभी पधारे समाज जन का ब्लाक अध्यक्ष भैरु लाल गाड़री कादीसहना ने आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित किया तथा मंगलवार को भीलवाड़ा में विशाल वाहन रैली का आयोजन है पुष्पांजलि कार्यक्रम में देवीलाल गाडरी,भाजपा नेता एडवोकेट अविनाश जीनगर,जिला परिषद सदस्य शिवराज कुमावत,पंचायत समिति सदस्य सांवर लाल गुर्जर, पार्षद स्वराज...

गुलाबपुरा में 2 जुन को मनाई जाएगी महाराणा प्रताप जयंती

चित्र
  भीलवाडा BHN महाराणा प्रताप जयंती को लेकर राजपूत समाज की तरफ से एक बैठक  का आयोजन  इंडो किड्स स्कूल गुलाबपुरा भीलवाड़ा  में किया गया । आने वाली 2 जून को हिंदुओं सूरज राजपूती स्वाभिमान के प्रतीक महाराणा प्रताप की जयंती भव्य रुप से मनाई जाएगी समस्त हुरडा तहसील से राजपूत समुदाय एकत्रित होगा इसकी रूपरेखा समाज के प्रबुद्ध जनों द्वारा तैयार की गई इसमें भव्य विशाल रैली नवनियुक्त सरकारी कर्मचारी एवं राजनीतिक क्षेत्र में जीत हासिल करने वालों को सम्मानित किया जाएगा महाराणा प्रताप के सम्मान में काव्य पाठ का आयोजन भी रखा गया है उक्त अवसर पर महेंद्र सिंह जामौला शिवनाथ सिंह अंटाली इंदरजीत सिंह अंटाली गोपाल सिंह राठौड़ पिंटू सिंह  कृष्ण पाल सिंह राठौड़ विजेंद्र सिंह सिसोदिया राजेंद्र सिंह कानावत धन सिंह राठौड़ अभिषेक सिंह राठौड़ केसर सिंह राठौड़ शंकर सिंह उदावत एसएस शेखावत हेम सिंह राठौड़  भूपेंद्र सिंह खारी का लांबा फतेह सिंह सोलंकी वीरेंद्र देव सिंह राजेंद्र सिंह सोलंकी मान सिंह शेखावत गजेंद्र सिंह राठौड़शिव सिंह सा रुपाहैली हिम्मत सिंह धुवालिया भूप...