इंदौर से भीलवाड़ा आ रही बस पेड़ से टकराकर पलटी, 1 बालक की मौत, 41 यात्री घायल
भीलवाड़ा (हलचल )इंदौर से भीलवाड़ा होकर जोधपुर जाने वाली एक बस मध्य प्रदेश के जावरा तहसील के पास कई वाहनों को टक्कर मारने के बाद पेड़ से टकराकर पलट गई जिससे, एक मासूम बच्चे की मौत हो गई वहीं, 41 यात्री घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती किया गया है। जानकारी के अनुसार रतलाम जिले के जावरा तहसील के ढोढर के पास ग्राम रिछा में चांदा ढाबे के सामने अशोक ट्रेवल्स मंदसौर की टूरिस्ट बस RJ09 PA 5693 सोमवार सुबह 4 बजे अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में एक बच्चे की मौत हो गई, वहीं बस में सवार करीब 41 यात्रियों के गंभीर घायल होने की खबर है। सभी घायलों को जावरा सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में गंभीर रूप से घायल 6 लोगों को रतलाम जिला अस्पताल रैफर किया है। हादसे की वजह बस में लोड से ज्यादा सामान लदा होने की बात सामने आ रही है। बस रविवार रात को इंदौर से जोधपुर जाने के लिए निकली थी। इसी दौरान वह ढोढर के समीप रुपनगर फंटे पर अनियंत्रित होकर पलट गई। बताया गया कि बस भीलवाड़ा होकर जोधपुर जाती है इसमें कुछ चाहती भीलवाड़ा के भी हो सकते हैं |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें