पत्नी पीहर से नहीं लौटी तो पति ने खुद के शरीर को 100 जगह से काटा
अलवर । जिले के छापर गांव में नाराज हो कर पीहर गई पत्नी कई बार आग्रह करने पर भी ससुराल नहीं लौटी तो पति ने खुद के शरीर को उस्तरे और ब्लेड से करीब सौ जगह से काट लिया। चिकित्सकों ने एक सौ कट होने की बात कही है। पुलिस के अनुसार मोहम्मद कैफ (22) की तीन साल पहले सरजीना (20) से हुई थी। दोनों के बीच पिछले महीने विवाद हो गया था। इस पर सरजीना अपने पीहर नाहरपुर गांव चली गई। कैफ ने कई बार पत्नी को मनाकर लाने की कोशिश की, लेकिन वह नहीं आई। इस पर 14 मई की रात को कैफ ने पहले तो नशे की गोलियां खाईं और फिर उस्तरे और ब्लेड से खुद के शरीर को करीब सौ जगह पर काट लिया। कैफ दवाई की दुकान पर काम करता है। घर पर कट लगाने के बाद कैफ रास्ते में आकर गिर गया। अगले दिन 15 मई को लोगों ने देखा तो उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। पुलिस उप अधीक्षक प्रेम बहादुर ने बताया कि कैफ के स्वजन भी कुछ दिन से बाहर गए हुए हैं। उन्होंने बताया कि पूरी तरह से स्वस्थ होने के बाद उससे आगे पूछताछ की जाएगी। |
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें